मासूम को क्या पता था कि मां मर जाएगी…दरवाजा बंद कर चला गया खेलने; फिर हो गई ये बड़ी घटना

December 17, 2024 by No Comments

Share News

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के काजीपुरा गांव से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. आज यानी सोमवार की सुबह एक महिला कमरे में सो रही थी और उसकी जलकर मौत हो गई. महिला की पहचान सुनीता (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का पांच साल का बेटा दरवाजा बाहर से बंद करके खेलने चला गया था। इसी दौरान कमरे में आग लग गई। परिजनों और आसपास के लोगों का दावा है कि महिला बीड़ी पीती थी। हो सकता है कि इसी से आग लगी हो. महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के काजीपुरा में टंकी के पास रहने वाले शीशपाल नाम के व्यक्ति के साथ बिहार की रहने वाली सुनीता का विवाह करीब छह साल पहले हुआ था. दंपती का एक पांच साल का बेटा सनी है। बताया जा रहा है कि संगीता कई दिन से बीमार चल रही थी। बीमारी के कारण कमरे में एक चारपाई पर लेटी रहती थी।

तो वहीं आग लगने की वजह को लेकर परिजनों ने पुलिस को बताया कि शीशपाल मजदूरी करता है। वह सोमवार सुबह साढ़े सात बजे मजदूरी करने चला गया था। उसके जाते ही पांच साल का बेटा सनी भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर खेलने चला गया था। तो वहीं सुबह करीब 10 बजे आस-पास के लोगों ने देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा है. इसके बाद लोग कमरे की ओर भागे और जल्दी से पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और फिर आग बुझाई गई लेकिन तब तक महिला जलकर राख हो चुकी थी.

पुलिस कर रही है पूछताछ

फिलहाल महिला की मौत के बाद पुलिस पिता और बेटे से पूछताछ कर रही है. सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आग से जलने से महिला की मौत हुई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तो वहीं पति ने पुलिस को बताया कि सुनीता बीड़ी पीती थी। संभावना है कि उसी से आग लगी हो.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर; अब अगर किसी भिखारी को भीख दी तो दर्ज होगी FIR, जानें कब से लागू होगा ये नियम?