पहले बीयर और गांजा लाओ…सुहागरात पर दुल्हे से दुल्हन ने की मांग; ससुरालवालों के उड़े होश
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक दुल्हन ने सुहागरात पर घूंघट उठाने पहुंचे दुल्हे से ऐसी मांग कर दी कि मामला पुलिस के पास पहुंच गया. सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक, दुल्हन ने दुल्हे से बीयर के साथ ही गांजा और मटन की मांग कर दी जिससे ससुरालवालों के होश उड़ गए और फिर बात पुलिस तक पहुंच गई. तो वहीं दूल्हे ने दुल्हन को रखने से इंकार कर दिया.
यह पूरा मामला सहारनपुर जिले की पुलिस चौटी टीपी नगर क्षेत्र से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची और दुल्हा-दुल्हन की ये पहली रात थी. बताया जा रहा है रात के वक्त दोनों अपने कमरे थे. इसी दौरान दुल्हन ने बीयर और गांजा लाने की बात कही तो दुल्हा सकपका गया. कहा ये भी जा रही है कि दुल्हन ने बकरे की भी मांग की थी. इसके बाद ससुराल में हंगामा खड़ा हो गया और फिर पुलिस तक ये बात पहुंची.
पुलिस चौकी में घंटों दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. पुलिस इस मामले में समझौता कराना चाहती थी लेकिन दुल्हे ने कहा कि वह दुल्हन को अपने साथ नहीं रख सकेगा. इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौट आए. फिलहाल लड़की हरियाणा की बताई जा रही है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि शादी कराने के लिए अगुवा ने 85 हजार रुपये की रकम ली थी, जिसे लौटाने के लिए अब उसने 8 दिन का समय मांगा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दुल्हन को भी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और लड़की को उसके परिजन घर लेकर वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके…पुलिस स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का Video हुआ वायरल