खुद को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करती रही लड़की…लेकिन आवारा कुत्तों ने जिंदा नोच डाला…खतरनाक CCTV फुटेज वायरल
December 10, 2024
No Comments
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें चार-पांच कुत्ते एक लड़की को सड़क पर खींचते हुए ले जा रहे हैं और उसे लगातार काट भी रहे हैं और लड़की खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन आवारा कुत्ते उसे लगातार काट रहे हैं और उसका कपड़ा पकड़ कर खींच कर ले जा रहे हैं.
रात का समय होने के कारण उसे कोई बचाने के लिए भी आता दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज के अंत तक दिखाई दे रहा है कि कुत्ते लड़की को नोच-नोच कर अधमरा कर चुके हैं. फिलहाल ये वीडियो कहां का है और कब का है, ये सामने नहीं आ सका है, लेकिन आवारा कुत्तों से बचने के लिए ये वीडियो लोगों को सतर्क जरूर करता है.
— kp Pathak (@KpPatha19731260) December 9, 2024
ये भी पढ़ें-मंच पर ही आदिल मोहम्मद ने अभिनेत्री प्रियंका की ‘फाड़’ दी ड्रेस! वायरल Video देख भड़के लोग