Viral News: पिता के मुंह पर बेटे ने 15 सेकेंड में बरसाए 25 घूंसे, मारी किक…दर्दनाक मौत, Video देख कांप जाएगी रूह

April 29, 2024 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर रूह कंपा देने वाला एक एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. यह वीडियो तमिलनाडु के पेरम्बलुर से सामने आया है. इस वीडियो में एक बेटा अपने पिता पर घूसें बरसाते हुए दिखाई दे रहा है. आरोपी का नाम संतोष है और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक 40 वर्षीय संतोष ने सम्पत्ति विवाद के चलते अपने 63 साल के कारोबारी पिता को बेरहमी से पीटा. इस घटना के कुछ ही दिन बाद ही उसके पिता की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग सोफे पर बैठे हुए हैं और इतने में उनका बेटा आता है और उनको घूसे से मारने लगता है. घूंसे की स्पीड इतनी तेज होती है कि मात्र 15 सेकेंड में ही करीब 25 मुक्के वह अपने पिता के चेहरे पर मार देता है. इससे भी उसका जी नहीं भरता तो वह किक से मारता है. इस पर एक अन्य व्यक्ति आकर उसे पकड़ कर ले जाते हैं. तो दूसरी ओर बुजुर्ग बेदम होकर सोफे पर लुढ़क जाते हैं. उनके पास कोई भी दिखाई नहीं देता. इस घटना के कुछ ही दिन बाद बुजुर्ग की मौत हो गई है.