लहरा-लहरा कर युवक चला रहा था बाइक…फिर तेज रफ्तार ट्रक से टकरा कर फैल गए सड़क पर-Video

January 8, 2025 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक स्पोर्ट्स बाइक पर पीछे अपने दोस्त को बैठाकर लहरा-लहरा कर पूरी सड़क पर बाइक चलाते हुए दिख रहा है. वह बाइक चलाने में इस तरह से मशगूल है कि सामने से आते तेज रफ्तार ट्रक को भी नहीं देखा और फिर ट्रक से पहियों से टकरा कर तेजी से सड़क पर गिर जाता है.

बताया जा रहा है कि युवक अपने साथ ही अपने दोस्त की जान को जोखिम में डालकर रील बनाने के लिए ये हरकत कर रहा था. वो तो गनीमत रही कि ट्रक के नीचे नहीं आए. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग युवाओं को इस तरह की हरकत न करने की सलाह दे रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि युवा इसी तरह से बाइक चलाते हैं और अपने साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन ये वीडियो लोगों को सीख देने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-जरा सी लापरवाही और ट्रेन के नीचे आ गई महिला… रोंगटे खड़े करने वाला Video वायरल