रील बनाने के चक्कर में पटरी पर लेट गया युवक…इसी बीच आ गई ट्रेन-Video
Viral Video: रील और वीडियो बनाने का भूत लोगों पर इस तरह से सवार हो गया है कि लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं. इसी तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक रील बनाने के लिए ट्रेन की पटरी पर लेट गया है और इसी बीच ट्रेन आ जाती है और वह पटरी पर ही लेटा रहता है व उसके ऊपर से ट्रेन निकल जाती है.
ये वीडियो कहां का है ये तो सामने नहीं आया है लेकिन इस वीडियो को देखने पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस तरह के वीडियो बनाने के लिए युवा लगातार अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. खबरस्टिंग इस समाचार के साथ लोगों को संदेश देना चाहता है कि युवा ऐसी कोई भी हरकत न करें जिससे उनकी जान जा सके, क्योंकि उनसे जुड़े उनके घर-परिवार के तमाम सपने होते हैं.
रील बनाने का जुनून इस हद तक ले आया है!
कुछ लोगों के हाथ मे स्मार्ट फोन का मतलब है, बंदर के हाथ में उस्तरा! pic.twitter.com/9ez0fneBNX
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) December 3, 2024
ये भी पढ़ें-‘12वीं फेल’ वाले विक्रांत मैसी का बड़ा ऐलान, छोड़ी एक्टिंग; ये वजह आई सामने-Video