Vivah Panchami-2024: माता सीता ने पहनी 105 मीटर लम्बी चुन्नी…बारातियों के स्वागत के लिए पूरा जनकपुर तैयार-Video

December 5, 2024 by No Comments

Share News

Vivah Panchami-2024: विवाह पंचमी को लेकर इस बार अयोध्या में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस बार की खास बात ये है कि भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होने के बाद पहली बार विवाह पंचमी पड़ी है. इस दिन को मनाने के लिए अयोध्या से लेकर नेपाल तक उत्सव मनाया जा रहा है. भारत के तमाम हिस्सों से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं और आज बारात लेकर नेपाल पहुंचेंगे.

ये तो सभी जानते हैं कि नेपाल (Nepal) के तराई क्षेत्र में स्थित जनकपुर माता सीता का मायका है. यहीं पर माता सीता (Mata Sita) की उत्पत्ति हुई थी और प्रभु श्री राम का यह ससुराल है. इस नाते भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध सदियों से बना हुआ है. तो वहीं इस बार 6 दिसंबर को सीता-राम विवाह उत्सव जनकपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बडीं संख्या में नेपाल और भारत के भक्त यहां पर पहुंचे हैं और आज सुबह ही माता सीता को 105 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि जनकपुर में एक सप्ताह तक विवाह पंचमी का उत्सव मनाया जाता है.

वैदिक रीति से पूरी होंगी विवाह की रस्में

जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि त्रेता युग में प्रभु श्री राम और माता जानकी का विवाह इसी पवित्र स्थान पर हुआ था और तभी से लोग विवाह पंचमी का उत्सव मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्रेता युग में जिस तरह विवाह की रस्में निभाई गई थी, उसी तरह से आज भी शीर्ष पंचमी को हम लोग विवाह की रस्में वैदिक रूप से पूरी करते हैं. लम्बे समय से मिथिला और अयोध्या के संबंध से जनकपुर वासी एक बारात आयोजन करते जा रहा हैं. इस बार भी अयोध्या से साझेदारी पर 500 की संख्या में बाराती बारात लेकर आ रहे हैं. यहां बारात चार दिनों के लिए रुकेगी और 7 दिसंबर तक बारात को रोका जाएगा. 8 दिसंबर को बारातियों को विदा किया जाएगा.

बारातियों की पसंद का बन रहा पकवान

महंत राम रोशन दास जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विवाह के लिए 56 भोग तो बन ही रहा है साथ ही अयोध्या से आने वाले बारातियों की पसंद का भी भोजन तैयार करवाया जा रहा है. बारातियों से इसके लिए पूछा गया है कि वे क्या खाएंगे. तो वहीं स्वागत की भी तैयारी पूरी हो चुकी है. बारातियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है. पूरे शहर में पंडाल, रैन बसेरा, पानी, जलपान की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मिथिलावासी सदियों से अतिथियों का सत्कार करते आ रहे हैं, इसलिए स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है. स्थानीय निवासियों व प्रशासन के साथ ही स्थानीय सरकार भी इस आयोजन में मदद कर रही है.

ये भी पढ़ें-Vivah Panchami-2024: विवाह पंचमी पर करें ये पांच उपाय, पति-पत्नी के रिश्ते होंगे मजबूत; जानें इस दिन क्यों नहीं की जाती है शादी-Video