Weather Update Today: कुल्लू में हुई बर्फबारी, देखें वीडियो… अगले दो दिन तक, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली तक में होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले, पंजाब के लिए भी अलर्ट, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
Weather Update Today: देश भर में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी खिली धूप गर्मी का अहसास दिलाने लगती है तो कभी तेज बारिश और सर्द हवाएं ठंड का अहसास दिलाने लगती. मौसम की इसी आंख-मिचौली के बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आ रहा है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के कारण हल्की सर्दी बनी हुई है. तो इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले 2 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहने की सम्भावना जताई है. तो दूसरी ओर कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) रोहतांग के अटल टनल के पास ताजा बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली को लेकर बताया है कि, दिल्ली में फरवरी महीने में अब तक पांच दिन बारिश हुई है और ये सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. आज यानी बुधवार (21 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि, यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है,
तो वहीं आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 21 फरवरी को तेज बारिश और बर्फबारी तथा उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है. आईएमडी की रिपोर्ट की मानें तो आज यानी बुधवार (21 फरवरी) को बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही मौसम विभाग ने हरियाणा के करनाल, रोहतक, पंचकूला, सोनीपत, अंबाला, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और झज्जर में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 फरवरी को अलग-अलग जगहों भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है. इसी के साथ ही मौसम विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने नॉर्थईस्ट राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.