बुखार चेक करते वक्त जानें डाक्टर क्यों देखते हैं जीभ, देखें लाल, पीली, ब्राउन, सफेद होने पर जीभ कौन-कौन सी 12 बीमारियों की ओर करती है इशारा
जब हम बीमार होते हैं और डॉक्टर के पास दवा लेने जाते हैं तो झट से डॉक्टर हमारी जीभ (tongue) दिखाने के लिए कहता है और ध्यान से जीभ की जांच करता है। इस सम्बंध में आयुर्वेदाचार्य रोहित यादव बताते हैं कि जीभ मुख के तल पर एक पेशी होती है, जो भोजन को चबाना और निगलना आसान बनाती है। यह स्वाद अनुभव करने का प्रमुख व प्राथमिक अंग है। जीभ की ऊपरी सतह पेपिला और स्वाद कलिकाओं से ढंकी होती है। जीभ का दूसरा कार्य है स्वर नियंत्रित करना।
दरअसल डाक्टर हमारे अंदर की तमाम बीमारियों को जीभ देखकर ही जान लेते हैं।
लाल-पीली जीभ
अगर आपकी जीभ पर पीले रंग की परत है, तो इसका मतलब होता है की आपके मुँह में बैक्टीरिया की मात्रा अधिक हो गई है। जीभ पर बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ने का कारण बुखार हो सकता है। साथ ही इससे आपकी सांसो में बदबू आ सकती है।
अगर आपकी जीभ जरुरत से ज्यादा लाल है, तो यह एनीमिया के लक्षण है। साथ ही अगर आपके शरीर में विटामिन बी 12 है, तो भी आपकी जीभ लाल हो सकती है।
अगर आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन, बुखार, चोट भी लगती है, तब भी आपके जीभ का रंग गहरा हो जाता है। यह दर्शाता है की आप का शरीर बीमार है।
खतरों से लड़ती नजर आएंगी बिगबॉस-14 की हॉट विनर रुबीना, देखें डांस वीडियो
वैसे तो हमारी जीभ थोड़ी-थोड़ी खुरदुरी रहती है, लेकिन कभी-कभी हमारी जीभ चिकनी भी हो जाती है। जीभ का अचानक से चिकना होना सामान्य लक्षण नहीं है।
वैसे तो हमारे मुँह में छाले हो जाते है, लेकिन जब यह छाले आपकी जीभ पर बन जाते है तो इन्हे नजरअंदाज करना ठीक बात नहीं है। क्योंकि यह आपके शरीर के हार्मोन असंतुलन का कारण भी हो सकता है।
सफेद जीभ
अगर आपके जीभ पर सफ़ेद रंग के चकत्ते हो जाते है तो इसका कारण आपके शरीर में इंफेक्शन या आपकी प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो सकती है।
यीस्ट इंफेक्शन का संकेत है सफेद रंग। अगर आपकी जीभ सफेद हो चुकी है या इस पर सफेद धब्बे दिखाई देते हैं तो आप फंगल व यीस्ट इंफेक्शन के शिकार हैं। इसका ये भी मतलब हो सकता है कि आप पेट से जुड़ी समस्याएं, ल्यूकोप्लाकिया या फ्लू के शिकार हो गए हैं।
पीली जीभ
अगर आपको पेट या लीवर से जुड़ी कोई समस्या है तो उसके कारण जीभ का रंग पीला हो सकता है। साथ ही पीली जीभ होना खून में आयरन की कमी की ओर इशारा करती है। इससे जल्दी थकावट जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है।
शरीर में पोषण की कमी होने के कारण भी जीभ का रंग पीला हो जाता है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में हैल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए।
भूरे रंग की जीभ
कैफीन की मात्रा अधिक लेने के कारण जीभ का रंग ब्राउन होना आम बात है। वहीं अधिक धूम्रपान करने की वजह से भी जीभ का रंग भूरा हो जाता है लेकिन बावजूद इसके अगर आपकी जीभ का रंग ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
गहरी लाल जीभ
अगर जीभ गहरी लाल हो गई है तो इसका मतलब है कि पोषक तत्वों जैसे आयरन और विटामिन B-12 की कमी आपके शरीर में हो गई है। अगर आपकी जीभ का निचला हिस्सा गहरा लाल है तो ये आंतों में गर्मी की ओर इशारा करती है।
काली जीभ
जब जीभ पर अधिक बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं तो उसका रंग काला पड़ जाता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाने की जरूरत है।
अन्य खबरें भी पढ़ें