Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, रूठ जाती हैं माता लक्ष्मी, हो जाएंगे कंगाल

April 14, 2023 by No Comments

Share News

Akshaya Tritiya: वैशाख शुक्ल तृतीया को सनातन धर्म का सबसे पवित्र त्योहार अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इसे आखातीज भी कहते हैं। इसी दिन ब्राह्मणों के भगवान परशुराम जी की जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन स्वर्ण यानी सोना खरीदारी की प्रथा है। आसान शब्दों में कहें तो अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना शुभ माना गया है और कहा जाता है कि ऐसा करने से पूरे साल घर में धन का अच्छा आवागमन बना रहता है। इसी के साथ आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। अतः इस दिन सोने की खरीदारी जरूर करें। साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा उपासना करें। वहीं, अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी ये काम न करें-

आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि, अक्षय तृतीया के दिन किसी भी व्यक्ति या जीव-जंतु का अपमान न करें और यह भी ध्यान रखें कि आपके विचार और व्यवहार से किसी के मान-सम्मान को ठेस न पहुंचे। अगर किसी का दिल दुखाते हैं, तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

धार्मिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां माता लक्ष्मी को पूजा में तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं, तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और भी आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन पर चोरी, दुर्व्यवहार, जुआ, झूठ आदि गलत कार्य न करें। इससे अर्जित धन का नाश हो जाता है। वहीं, आप पाप के भागी भी बनते हैं। इस दिन करने वाले पाप जीवन भर साथ रहते हैं।

अगर आप धन की देवी मां लक्ष्मी संग नारायण को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज समेत तामसिक भोजन न करें। अगर अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों का सेवन करते हैं, तो धन की हानि होती है।

ज्योतिषियों की मानें तो अक्षय तृतीया के दिन किसी को उधार न दें। आसान शब्दों में कहें तो किसी से लेन-देन न करें। इस दिन लेन-देन करने से मां लक्ष्मी दूसरे घर चली जाती हैं।

इस दिन पूजा घर, तिजोरी, ईशान कोण, दरवाजे और खिड़कियों की साफ सफाई जरूर करें। इन्हें गंदा न रखें। गंदे जगहों पर मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं। इसके लिए अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी को गंदा न छोड़ें।

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की प्रथा है। अतः इस दिन स्वर्ण जरूर खरीदें, लेकिन बर्तन की खरीदारी न करें। ज्योतिषियों का कहना है कि प्लास्टिक, स्टील की बर्तनों पर राहु का प्रभाव रहता है। इन चीजों की खरीदारी से घर में दरिद्रता आती है।

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)