AKTU News: विषम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन इतने छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

January 8, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई. पहली परीक्षा के लिए पंजीकृत 228 में से 227 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 39872 में से 39390 ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर पूरी जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही थी.

परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केंद्र बनाये गये हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। विश्वविद्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी केंद्र पर नजर रखी जा रही है.

मालूम हो कि सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा 8 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में हो रही है शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। इसी के साथ ही हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर विश्वविद्यालय में बनाये गये कंट्रोलिंग रूम से नजर रखी जा रही है ताकि परीक्षा के दौरान नकल न हो सके।

ये भी पढ़ें-जरा सी लापरवाही और ट्रेन के नीचे आ गई महिला… रोंगटे खड़े करने वाला Video वायरल

Tags: