AKTU News: जल्द होगी स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा, कुलपति ने कही ये बात
AKTU News: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. बता दें कि खबर स्टिंग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर स्टुडेंट्स लगातार जल्द से जल्द स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का आयोजन कराने की मांग कर रहे हैं. विद्यार्थियों का दावा है कि इस परीक्षा के न होने की वजह से उनकी डिग्री अटकी हुई है और उनको जॉब नहीं मिल रही है. इस कारण उनके करियर के साथ ही उनका भविष्य भी अधर में लटका हुआ है.
स्पेशल कैरी ओवर एग्जाम की इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने दिसम्बर में परीक्षा कराने की बात कही थी लेकिन पूरा दिसम्बर के साथ ही आधा जनवरी का महीना भी बीत गया है लेकिन परीक्षा नहीं कराई गई. विद्यार्थी यहां तक कह रहे हैं कि आखिर कैरी ओवर एग्जाम कब करवाए जाएंगे?
तो वहीं खबर स्टिंग ने विद्यार्थियों की इस मांग को कुलपति जेपी पांडेय तक पहुंचाया है. इस पर कुलपति का कहना है कि जल्द ही स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन अगले हफ्ते ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. कुछ विशेष तैयारी के चलते परीक्षा कराने में देरी हुई है. मालूम हो कि बड़ी संख्या में कैरी ओवर परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं.
#wakeup #wakeup @aktu #specialcarryoverexam आखिर कब करवाओगे आप, December mai, exam hone thye, abhi tak koi update nahi h.,,, kb hoge exam.@AKTU_Lucknow @Architguptajii@RajeevOjha13 @rmulko @iShashwatV24 @JavedMustafa_ @KhabarstingNews pic.twitter.com/OOqBXoswX0
— Jay Singh🇮🇳 (@jaysingh2244) January 18, 2025
ये भी पढ़ें-Sitapur: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, रिपोर्ट दर्ज