AKTU News: एकेटीयू की शानदार AI-गूगल कोडिंग सहित ये तमाम लैब देखकर चमक उठी छात्रों की आंखें, सवाल-जवाब कर शांत की जिज्ञासा

December 16, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को राजकीय हाई स्कूल सोनवा बी के टी लखनऊ से छात्रों का दल पहुँचा. इस दौरान लेक्चर और किताब के डेली रूटीन से अलग बच्चे जब लैब पहुंचे तो उनकी आंखें चमक उठीं। बच्चे लैब के विभिन्न हिस्सों को बड़ी गंभीरता से देख रहे थे। हर एक चीज की जानकारी बारीकी से पूछ रहे थे।

इस दौरान बच्चों ने एआई लैब, थ्री डी प्रिंटिंग लैब, गूगल कोडिंग लैब, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन लैब, एआई लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, कैरेक्टराइजेशन नैनो लैब आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद बच्चे पुस्तकालय भी पहुंचे. डिजिटल पुस्तकालय देखकर बच्चे काफी खुश नजर आए. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने स्कूली बच्चों को विश्वविद्यालय के आधुनिक लैब सहित अन्य सुविधाएं दिखाने का निर्देश दिया है. जिससे बच्चे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें. इस मौके पर वित्त अधिकारी केशव सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ाने की सीख दी. कहां की कठिन परिश्रम और लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य को सुनहरा बनाया जा सकता है. इस दौरान सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह ने समन्वय किया। मोनिका सिंह अनुराग चौबे सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को लैब के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-“वहां कई मस्जिद…” सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 चुभने वाले बयान; बोले संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या-Video

Tags: