बांके बिहारी मंदिर की गरिमा हुई तार-तार…पुजारियों ने महिला श्रद्धालुओं पर जमकर बरसाए थप्पड़-Video
Banke Bihari Mandir: ये तो सभी जानते हैं कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं दूर से आए श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान के बाद अयोध्या, वाराणसी और मथुरा-वृंदावन भी दर्शन के लिए जा रहे हैं. ऐसे में हर जगह बड़े मंदिरों में जमकर भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच फाल्गुन मास भी शुरू हो चुका है और मथुरा-वृंदावन में 40 दिन का होली उत्सव भी शुरू हो गया है.
इसी बीच मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी बांके बिहारी के दर्शन के लिए जमकर भक्त पहुंच रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रसाद चढ़ाने पहुंचे भक्तों पर पुजारियों ने जमकर घूसे और थप्पड़ बरसाए. दरअसल प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों और श्रद्धालुओं में विवाद हुआ था और फिर ये विवाद विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में लात घूंसे चल पड़े. महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया और उन्हें थप्पड़ मारे गए.
प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें श्रद्धालुओं और पुजारियों में जनकर मारपीट,लात–घूंसे चले और बांके बिहारी अपने भक्तों के लिए कुछ नही कर पाए,बांके बिहारी का मंदिर या ब्राह्मणों का मंदिर है ?
सनातन धर्म और हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान बांके बिहारी हिंसा देखते रहे ? 🥺 pic.twitter.com/l9st0uMDaA
— 𝕯𝖊𝖛 𝖛𝖆𝖗𝖒𝖆𝖓 𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍 (@Chandela__69) February 11, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रसाद चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं और पुजारियों में विवाद हो गया. फिर विवाद इतना बढ़ा कि श्रद्धालु और पुजारी किसी ने भी खुद को एक दूसरे से कम नहीं आंका और मंदिर को अखाड़ा बनाकर लात घूसों की बारसाने शुरू कर दिए. पहले श्रद्धालु किसी बात को लेकर पुजारी से बहस करता है जिसके बाद पुजारी पास खड़े शख्स को थप्पड़ मार देता है. इसी के बाद महिलाएं भी इसमें शामिल हो जाती हैं और पुजारी आपा खो देता है और महिलाओं को भी पीटने लगता है.
इस हरकत को लेकर पुजारियों की जमकर आलोचना हो रही है और दोषी पुजारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.