Health Tips: सलून में बरतें ये सावधानी…बाल-दाढ़ी बनवाते समय दूसरों से ट्रांसफर हो सकती है ये खतरनाक बीमारियां
Salons: बाल और दाढ़ी को कटवाने या फिर उनको स्टाइलिश लुक देने के लिए लोग सलून (Salons) जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां से आप कई तरह की बीमारियां भी साथ में ले आते हैं. अगर सावधानी और साफ-सफाई का ध्यान न दिया जाए तो ये बीमारियां हमारी सेहत के लिए बड़ा खतरा भी बन जाती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सलून में कई तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा रहता है. इसलिए पहले ये जांच परख लें कि सैलून में साफ-सफाई है या नहीं क्योंकि एक ही चीज का कई लोगों पर इस्तेमाल संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है.
अगर सलून में साफ-सफाई का न रखा जाए ध्यान तो…
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सलून में बाल कटवाने के बाद सावधानी न बरती जाए तो गाल और दाढ़ी में फंगल इन्फेक्शन या दाद की समस्याएं हो सकती हैं. यह समस्या सैलून में इस्तेमाल होने वाली कंघी या उस्तरा, कैंची को डिसइन्फेक्ट या साफ न किया जाए तो दाढ़ी और सिर में खुजली हो सकती है. इससे स्किन पर चकत्ते भी पड़ सकते हैं. इस समस्या को टीनिया बार्बी (Tinea Barbae) या Barber’s itch भी कहते हैं. टीनिया बार्बी फॉलिकुलिटिस रोग का ही एक प्रकार है, जो संक्रमित औजारों के उपयोग से भी फैल सकता है.
टीनिया कैपिटिस (Tinea Capitis), यह खोपड़ी में फफूंद जैसा होने वाला इंफेक्शन है. इसे स्कैल्प रिंगवार्म भी कहा जाता है. इसमें खोपड़ी पर इन्फेक्शन फैलने से दाद की तरह निशान पड़ जाते हैं. यह समस्या सलून में ठीक से साफ न की गई कंघी, कैंची, रेजर और तौलिये के इस्तेमाल से हो सकती है. इस कारण बाल भी तेजी से झड़ सकते हैं.
सलून में इस्तेमाल होने वाली कैंची, रेजर या कंघी की सही साफ-सफाई न होने से फॉलिकुलिटिस (Folliculitis) बालों के फोलिकल में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा रहता है. इसमें बालों के रोम में फुंसी जैसे दाने हो जाते हैं.
टिटनेस (Tetanus), ये भी बैक्टीरिया से फैलने वाला एक इंफेक्शन ही है. अगर ध्यान न दिया जाए तो ये भी बहुत ही खतरनाक हो सकता है. इसीलिए एक्पर्ट्स सलाह देते हैं कि जब भी सलून जाएं तो वहां लोहे के उपकरण पर विशेष रूप से ध्यान दें और देखें कि कहीं उसमें जंग तो नहीं लगी है, क्योंकि इससे दाढ़ी बनवाते समय टिटनेस का खतरा हो सकता है.
इम्पेटिगो (Impetigo) ये भी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है. यह स्टैफ या स्ट्रेप बैक्टीरिया की वजह से होता है. सलून में संक्रमित तौलिये या कपड़े के इस्तेमाल से इसका खतरा ज्यादा रहता है. ये समस्या दाढ़ी और गलों पर ज्यादा देखने को मिलती है. इसलिए जब भी सलून में जाएं तो इसका जरूर ध्यान रखें.
Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ सोशल मीडिया पर दी गई एक्सपर्ट्स की राय पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. khabarsting.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-तीन दिन में लोगों को गंजा कर रहा है ‘टकला वायरस’, भारत के इस राज्य में फैल रहा है तेजी से