एक राजनेता ही नहीं थे बल्कि एक कवि और दृष्टा भी थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी…प्रतियोगिता में इन छात्राओं ने मारी बाजी

December 16, 2024 by No Comments

Share News

Education News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यार्थियों को खेल एवं कलात्मक गतिविधियों को विकसित कर विविध प्रयोग करते हुए अपने व्यक्तित्व के निर्माण और रोजगार सृजित करने जैसे दृष्टिकोण को पूर्ण महत्ता दी गई है। यही शिक्षण संस्थानों का उद्देश्य भी होता है। हम शिक्षकों की भी यही जिम्मेदारी है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर बालिका विद्यालय में शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियां भी छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षिकाओं के सहयोग से निरंतर करवाई जाती हैं।

चूंकि अटल बिहारी वाजपेई एक राजनेता ही नहीं थे बल्कि एक कवि और दृष्टा भी थे। उन्होंने विद्यार्थियों एवं समाज को निरंतर एक दिशा दी है और अपनी कविताओं, साहित्य एवं व्याख्यानों के माध्यम से सदैव प्रेरित किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कक्षा 11 की छात्रा पलक निषाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जीवंत चित्र उकेरा। उसके पश्चात ऋचा अवस्थी, माधवी सिंह, रागिनी यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में छात्राओं ने अटल जी के जीवन के विविध पहलुओं को निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा उनके विचारों को भाषण के रूप में प्रस्तुत किया। ये दोनों प्रतियोगिताएं जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुईं। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा 8 की सौम्या प्रथम,कक्षा सात की रुखसार द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की सुमन प्रथम और कक्षा 10 की अफरोज द्वितीय स्थान पर रही।

निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की महक प्रथम, झलक द्वितीय और मोहिनी तृतीय स्थान पर रहीं और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की शुभी प्रथम, कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की मुस्कान कनौजिया द्वितीय और जाह्नवी तृतीय स्थान पर रही। ऋचा अवस्थी ने भी अटल जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, पूनम यादव, अनीता श्रीवास्तव, प्रतिभा रानी, रितु सिंह उपस्थिति रहीं। समानांतर रूप से विद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। अपने देश के इतिहास के विषय में भी छात्राओं को जानकारी मिलना बहुत ही आवश्यक है।

यह भी जानना जरूरी है कि किन महापुरुषों और शहीदों के बलिदान के कारण हम आज स्वतंत्र और विकसित भारत में रह रहे हैं। इसी को देखते हुए काकोरी शहीद दिवस की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं काकोरी ट्रेन एक्शन को प्रदर्शित करते हुए विविध प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर आयोजित की गईं। काकोरी शहीद दिवस इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि तीन स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु व सुखदेव थापर को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दी थी। काकोरी कांड का उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूट कर स्वतंत्रता संग्राम के लिए धन जुटाना व सरकार के खिलाफ विद्रोह का संदेश देना था। यह ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति भारतीय क्रांतिकारियों की नाराजगी का प्रतीक था।

इन विचारों को प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने मनमोहक पोस्टर और स्लोगन बनाए और इन्हीं विषयों को आधार बनाकर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी के निर्देशन में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की आफरीन प्रथम और रोशनी द्वितीय, सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की पलक निषाद प्रथम और कक्षा 10 की आराधना निषाद द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा 8 की सौम्या माथुर प्रथम, कक्षा 7 की सृष्टि मिश्रा द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की पलक निषाद प्रथम और कक्षा 10 की आराधना निषाद द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार से निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की सोनी सिंह प्रथम, कक्षा 6 की सुहाना द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 10 की चाहत प्रथम तथा कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा मुस्कान कनौजिया द्वितीय स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 7 की प्रियांशी प्रथम और प्रिया द्वितीय स्थान पर तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की सुमन कनौजिया प्रथम तथा कक्षा 10 की अफरोज द्वितीय स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर लीना मिश्र ने छात्राओं को उनके अनवरत प्रयास एवं प्रतिभाग के लिए साधुवाद किया। कार्यक्रम में पूनम यादव, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव और रितु सिंह उपस्थित रहीं । सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें-“वहां कई मस्जिद…” सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 चुभने वाले बयान; बोले संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या-Video