Lucknow Holi: गंगा जमुनी तहजीब से सराबोर रहा चौपटिया होली जुलूस…मुबारक रमजान में मुस्लिम भाइयों ने किया स्वागत
Lucknow Holi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को जमकर होली खेली गई. तो वहीं चौपटिया होली जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब भी देखने को मिली. इस बार 51 वर्ष पूरे कर रहे चौपटिया होली का रंगारंग जुलूस का स्वागत विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम भाइयों ने किया. जुलूस अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे चौपटिया बजे प्रारंभ हुआ.
बता दें कि जुलूस निकल कर भोलेनाथ कुआ पर पहुंचा. यहां पर अबू बकर भाई ने पूरे परिवार के साथ सभी को लड्डू खिलाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया. तो वहीं अकबरी गेट पर महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा का स्वागत किया और उन्होंने जुलूस में पैदल चलकर सबको होली की शुभकामनाएं दी.
अकबरी गेट पर मोहम्मद रिजवान, विक्टोरिया स्ट्रीट पर शामिल समसी, जमील शमशी, सलमान भाई ,नवीन पांडे ने फूलों की होली खेल कर स्वागत किया, चौक चौराहे पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
रंग की बारात हरदोई रोड होते हुए चौपटिया पर समाप्त हुई. जुलूस में दो डीजे ,ऊंट , तांगे और शहनाई के कारण रौनक बनी रही. इस दौरान लोग जमकर नाचते दिखाई दे रहे थे. जुलूस में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, श्यामू मिश्रा ,संकेत मिश्रा ,चौक न्यूजपेपर होकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ,मोहित शर्मा, श्यामू यादव, दिलीप मिश्रा, दिनेश टंडन ,अनिल द्विवेदी शाहिद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-Ramadan: क्या मुस्लिम नौजवानों का टैटू बनवाना सही नहीं है? जानें रोजे के दौरान क्या करें और क्या न करें