Lucknow University: विश्वविद्यालय प्रशासन ने 7 छात्रों को किया निलम्बित, एक को दी गई ये बड़ी चेतावनी…

April 16, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 7 छात्रों को निलम्बित कर दिया है. इन सातों छात्रों पर विश्वविद्यालय परिसर में मारपीट करने के साथ ही हंगामा करने और अशांति फैलाने का आरोप है. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन इन छात्रों की ओर से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. इसी के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

इन छात्रों का विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ छात्रावास आवंटन रद्द करते हुए विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सातों छात्रों के खिलाफ थाना हसनगंज में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए पत्र का स्पष्ट उत्तर नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए तीन दिनों का अवसर दिया गया है। यदि उक्त छात्र 3 दिनों के भीतर कुलानुशासक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण नहीं देते तो अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि ये कार्रवाई आजमगढ़ निवासी आयुष पाठक, गाजीपुर जिले के मार्तण्ड विक्रम सिंह, रितिक राय, बलिया के विनय सिंह, देवरिया के यशराज सिंह, लखनऊ के उदित नारायण और गोंडा के विक्रांत सिंह ये क्रमश: बीकॉम (आनर्स द्वितीय वर्ष), बीए (एनईपी) प्रथम वर्ष, बीकॉम (आनर्स) तृतीय वर्ष, बीए (एनईपी) द्वितीय वर्ष, एमए (एआईएच) प्रथम वर्ष,बीए (एनईपी) द्वितीय वर्ष, बीए (एनईपी) द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं.

एक छात्र के लिए जारी हुआ ये निर्देश

ऊपर दिए गए सातों छात्रों के निलम्बन के साथ ही घटना में शामिल अग्निवेश (अग्निवेश दुबे) जो कि एमए भूगोल प्रथम वर्ष का छात्र है और बलिया का रहने वाला है. इसे पहले ही निलम्बित किया जा चुका है और इसका निलम्बन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-Lucknow University: वर्चस्व के लिए भिड़े दो छात्र गुट, जमकर हुई मारपीट; विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया ये एक्शन-Video