Lucknow University: छात्र तुषार राणा ने अपनी प्रतिभा से लिखा स्वर्णिम अध्याय, गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 के लिए चयन

December 17, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय से जुड़े छात्र तुषार राणा ने अपनी प्रतिभा का वह स्वर्णिम अध्याय लिखा है, जो उनकी कला की गहराई और समर्पण का प्रतीक है। उनकी अद्वितीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य-कला में दक्षता ने उन्हें गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 के लिए चयनित कर एक नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया है।

तुषार का यह चयन न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह संदेश है कि कला की शक्ति सीमाओं से परे होती है। पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में उनकी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीता था, और इसी आधार पर उन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ। अब तुषार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेंगे और गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे।

इस स्वर्णिम अवसर के दौरान तुषार को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों से भेंट का अद्वितीय सौभाग्य प्राप्त होगा। तुषार ने अपनी इस उपलब्धि को अपने गुरुजनों और परिवार को समर्पित किया है। उनके शब्दों में, “मेरा यह चयन मेरे शिक्षकों की प्रेरणा और माता-पिता के आशीर्वाद का फल है। उन्होंने मुझे अपने सपनों को पंख देना सिखाया।”

ये भी पढ़ें-सड़क पर पड़े थे भारी पत्थर…फिर छोटी सी बच्ची ने मां को ही दे दी सीख-Video