Lucknow University: छात्रों के करियर के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण पहल…जारी किया सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ब्रोशर-2025

January 31, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (CPC) ने 2025 के लिए अपना प्लेसमेंट ब्रोशर जारी किया, जो छात्रों के करियर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ब्रोशर का औपचारिक विमोचन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में किया। इस अवसर पर सीपीसी के निदेशक, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मनुका खन्ना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. वी. के. शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा, निदेशक आईपीपीआर प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, तथा सीपीसी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्रों को पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक कौशल और अवसरों से सशक्त बनाने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और विश्वविद्यालय के प्रति भर्तीकर्ताओं की बढ़ती रुचि को उल्लेखनीय बताया।

सीपीसी के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने भी सभा को संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि 2025 का प्लेसमेंट सत्र पिछले वर्षों की सफलताओं को पार करेगा। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय के सुदृढ़ प्लेसमेंट नेटवर्क और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त, छात्रों को सीपीसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सक्रिय रूप से फॉलो करने और अपने साथियों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि सभी को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहे। प्लेसमेंट ब्रोशर 2025 भर्तीकर्ताओं और छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in और इंस्टाग्राम चैनल: @luplacement पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-झूठा मुख्यमंत्री…कुंभ पर्व रहते ही दें इस्तीफा; भगदड़ से क्रोधित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जमकर फटकारा-Video