आग का गोला बनी वैन में हुआ तेज धमाका…थर्रा गया पूरा इलाका-Video

December 17, 2024 by No Comments

Share News

Bhopal: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सड़क के किनारे खड़ी एक कार धू-धू कर जलती हुई नजर आ रही है और फिर देखते ही देखते एक तेज धमाका होता है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका थर्रा गया. तो वहीं ये भी बताया जा रहा है कि गाड़ी के टुकड़े उछल कर करीब 40 से 50 फीट ऊपर तक चले गए और दूर-दूर बिखर गए.

घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि किसी के भी चोटहिल होने की खबर नहीं है. ये घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से सामने आई है. इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि विस्फोट की वजह वैन में लगे गैस सिलेंडर को बताया जा रहा है. फिलहाल विस्फोट होते ही आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी और दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.