MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश में पूरी तरह से बंद होगी शराब…पहले चरण में इन शहरों से लेकर नदी तट तक लगा प्रतिबंध; कहीं और शिफ्ट नहीं की जाएंगी दुकानें-Video
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के कई धार्मिक इलाकों में शराब पर पाबंदी लगा दी है. कैबिनेट ने 17 धार्मिक नगरों में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश के शहरों के धार्मिक महत्व को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जो दुकानें बंद की जाएंगी, उन दुकानों को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा। ये पूरी तरह से बंद की जाएंगी. उन्होंने ये भी बताया कि शहरों के अलावा नर्मदा नदी के दोनों किनारों के पांच-पांच किमी दायरे तक शराब दुकान नहीं रहेंगी.
#BREAKING | Madhya Pradesh Govt bans liquor in 17 holy cities!
Great move by CM Dr Mohan Yadav 👏#MadhyaPradesh #LiquorBan pic.twitter.com/csZllCFBk6
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) January 24, 2025
कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शराबबंदी की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। समय के साथ मध्य प्रदेश में भी पूरी तरह से शराबबंदी लागू होगी. उन्होंने ये भी कहा कि पर इसमें वक्त लगेगा। सीएम ने कहा कि राज्य धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ बढ़े, इस क्रम में आज एक नीतिगत निर्णय हुआ है। इस वजह से पहले चरण में 17 धार्मिक नगरों को चुना गया है। इनमें नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र शामिल हैं। इन दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि यह निर्णय हमेशा के लिए किया गया है।
इन शहरों में लगा बैन
बता दें कि उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग होने की वजह से उज्जैन को पूरी तरह से शराब मुक्त करने का आदेश दिया गया है. यहां की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद की जाएंगी। यानी कि एक अप्रैल से उज्जैन नगर निगम का दायरा शराब से मुक्त रहेगा। इसी के साथ ही अलग-अलग नगर पालिकाएं, नगर पंचायतें भी पूरी तरह से शराब मुक्त की जाएंगी।
STORY | MP govt to ban sale of liquor at 17 religious sites in state: CM Yadav
READ: https://t.co/TurLSa3POz
(PTI File Photo) pic.twitter.com/7hcY4r2zGo
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2025
बता दें कि मप्र के अन्य बड़े शहर जहां पर धार्मिक वजह से शराब को बंद किया गया है उसमें दतिया भी शामिल है. सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीतांबरा पीठ होने के कारण यहां शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंदसौर में पशुपतिनाथ का मंदिर होने की वजह से शराब बंद की गई है। बता दें कि यहां के लोग लंबे समय से शराब बंदी की मांग भी कर रहे थे। अमरकंटक नर्मदा का उद्गम स्थल है। इस वजह से यहां शराब प्रतिबंधित रहेगी। मैहर में माता शारदा विराजमान होने के कारण शराब पूरी तरह से बंद की गई है तो वहीं पन्ना में भी शराब पर पाबंदी लगाई गई है.
इन शहरों के साथ ही मंडला- नगर पालिका, मुलताई नगर पालिका, सलकनपुर ग्राम पंचायत, बरमानकलां, लिंगा, बरमानखुर्द ग्राम पंचायत, कुंडलपुर ग्राम पंचायत, बांदकपुर ग्राम पंचायत, ओंकारेश्वर नगर पंचायत, महेश्वर नगर पंचायत, मण्डलेश्वर नगर पंचायत, ओरछा नगर पंचायत, चित्रकूट नगर पंचायत शामिल हैं। बरमानकलां, लिंगा और बरमानखुर्द तीनों गांव एक ही ग्राम पंचायत में आते हैं।
ये भी पढ़ें-Shattila Ekadashi: षटतिला एकादशी पर इस तरह कराएं भगवान विष्णु को स्नान, पढ़ें ये दो कथा