महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा की चमक गई किस्मत…इस फिल्म में मिला लीड रोल; बड़े डायरेक्टर ने मुलाकात कर किया ये वादा-Video

January 30, 2025 by No Comments

Share News

Monalisa News: किस्मत किस तरह चमकती है, इसका ताजा उदाहरण कुंभ से सामने आया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आयोजन हो रहा है. यहां पर देश के तमाम हिस्सों से साधु-संत व माला आदि बेचने वाले तमाम लोग पहुंचे हैं. इसी मेले में मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित एक गांव महेश्वर से मोनालिसा नाम की युवती भी माला बेचने के लिए पहुंची थी.

मोनालिसा की खूबसूरती और आंखों को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल किया गया कि वह रातो-रात इस तरह फेमस हुई कि उसके पास अब डायरेक्टर भी पहुंच गए हैं और अपनी फिल्म में लीड रोल निभाने की ऑफर दिया है. बता दें कि महाकुंभ में वायरल मोनालिसा फिलहाल अपने घर पहुंच चुकी हैं. दरअसल उसके परिवारवालों ने इसलिए महाकुंभ से वापस भेज दिया था कि हर कोई मोनालिसा का वीडियो बनाना चाहता था और उसके साथ फोटो लेना चाहता था. इसी से परेशान होकर घरवालों ने उसे वापस घर भेज दिया.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने की मुलाकात

बता दें कि आज ही फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के घर जाकर उससे मुलाकात की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनोज कह रहे हैं कि वह मोनालिसा को खोजने के लिए प्रयागराज महाकुंभ गए थे लेकिन उन्हें पता चला कि मोनालिसा अब अपने गांव लौट गई है. इस पर वह पता लगाते हुए मोनालिसा के मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित गांव महेश्वर पहुंच गए. वह कहते हैं कि मोनालिसा के परिवार वाले बहुत ही साधारण और अच्छे लोग हैं. फिलहाल उन्होंने फिल्म में मोनालिसा के काम करने की बात परिवारवालों से कर ली है. सभी तैयार हैं.

मोनालिसा सीखेंगी एक्टिंग

सनोज की अपकमिंग फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा काम करेंगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मोनालिसा को एक अच्छा रोल देने वाले हैं, जिससे उनकी पहचान भी बन जाएगी. सनोज ने कहा कि मोनालिसा को एक्टिंग की क्लासेज भी दी जाएगी और उसके लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है. सनोज ने वीडियो में ये भी बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी एक महीने का समय है. तब तक मोनालिसा को एक्टिंग क्लासेज दी जाएगी और उनको ट्रेंड किया जाएगा.

पूरा होगा सपना

मोनालिसा पहले ही फिल्मों में काम करने की अपनी इच्छा जताई थी. उनका फिल्मों के प्रति लगाव पहले से ही रहा है. उनको अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पसंद हैं तो वहीं मोनालिसा की आंखो की तुलना एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की आंखों से की जा रही है. बता दें कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन वह फल्मों में काम करने के लिए उत्साहित हैं और कहती हैं कि वह इसके लिए खूब मेहनत करेंगी.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh Stampede: “पूरा प्रशासन VIP की सेवा में लगा रहता है…” कुंभ भगदड़ पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी; अखिलेश और राहुल ने योगी सरकार पर साधा निशाना-Video