Mahakumbh-2025: मौनी अमावस्या के दिन खोया भाई अभी तक नहीं मिला…बुजुर्ग महिला रो-रो कर तलाश रही पूरे कुंभ में-Video
Mahakumbh-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में साधु-संतों और देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में तमाम लोगों ने अपने परिवारवालों को खो दिया है.
यहां कई लोगों की मौत हुई है जिसमें के कईयों का तो शव मिल गया है लेकिन तमाम लोग लापता हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला खुद को कानपुर का बता रही हैं और दावा कर रही हैं कि मौनी अमावस्या के दिन उनका छोटा भाई स्नान करके बदन पोछ रहा था. उसी दौरान भीड़ आ गई और वह तभी से नहीं मिल रहा है.
बुजुर्ग महिला ने अपना नाम वीना वर्मा बताया है और अपने भाई का नाम यशोवर्धन वर्मा बताया है जो कि 60 वर्ष के हैं. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उसका तभी से इंतजार कर रहे हैं और परिवार के सभी लोग ढूंढ रहे हैं लेकिन वह नहीं मिला. इसी के साथ ही बुजुर्ग महिला कह रही हैं कि बिना उसे साथ लिए मैं घर नहीं जाउंगी.
ये कानपुर के माता हैं इनका भी परिवार के लोग नहीं मिल रहे हैं 50 किलो मीटर पैदल चल कर खोज रही है 👇 pic.twitter.com/ZWjNpum591
— Malwin yadav 🇮🇳 (@KumarMalwin) February 3, 2025
वह कह रही हैं कि हमको उसे लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पर हुए अमृत स्नान पर भी स्नान नहीं किया. वह यह भी कह रही हैं कि 5-6 दिन से बिना स्नान किए यहीं पर भटक रहे हैं. ये खबर वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.
बुजुर्ग महिला बिछड़ीं अपने परिवार से
सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि वह अपने परिवार वालों से बिछड़ गई हैं. वह अपना नाम गोधन्ना बता रही हैं और पांच दिन से कुंभ में हैं. वह खरगना में अपना घर बता रही हैं. वह भी कुंभ में अपने परिवार से बिछड़ गई हैं और कुंभ में अपनों का इंतजार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि ये माता जी भी मौनी अमावस्या की रात ही अपने परिवार से बिछड़ी थीं. फिलहाल खबर को वायरल वीडियो के आधार पर लिखा गया है. इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.
RT करके माता जी की मदद करिए 🙏
इस वीडियो को देखिए। माँ जी मौनी अमावस्या की रात से अपने परिवार से बिछड़ी हैं। अब तक कोई आया नहीं।
जो गांव बता रही हैं वह शायद बिहार के बक्सर जिले में आता है। आप लोग देखिए। कोशिश करिए कि इनके घर तक जानकारी पहुँच जाए। pic.twitter.com/FItbXeMzkM
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) February 3, 2025