Mahakumbh Stampede: किसी अन्य दिन आएं कुंभ नहाने…भगदड़ के बाद प्रयागराज पहुंचे लोगों को किया जा रहा है वापस; जानें कितने श्रद्धालुओं की हुई मौत, पुलिस ने जारी की संख्या-Video

January 29, 2025 by No Comments

Share News

Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के अवसर पर यानी आज भोर पहर में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए तो वहीं 30 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताई है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है, जिसमें से 25 लोगों की पहचान हो चुकी है और शेष पांच की पहचान की जा रही है।

डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि कुछ घायलों को उनके परिवार वाले लेकर चले गए हैं। जबकि, 36 लोगों का इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है। इसके माध्यम से घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने आगे बताया है कि अखाड़ा क्षेत्र, घाटों और अन्य स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. पूरा मेला क्षेत्र बैरिकेड्स के सुरक्षित कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मौनी अमावस्या के स्नान पर रात 1 से 2 बजे तक भक्तों की पहली भीड़ उमड़ी थी जिसके दबाव की वजह से बैरिकेडिंग टूट गई और भगदड़ मच गई थी। जो भक्त जमीन पर बैठे या लेटे थे भीड़ उनके ऊपर गलती से चढ़ गई, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई. हालांकि अब स्थिति सामान्य है।

उन्होंने आगे बताया कि योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वरों, संतों, अखाड़ों से कुछ देरी से पवित्र स्नान करने का अनुरोध किया था। इसके बाद अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित तरीके से संपन्न करा दिया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार यानी आज महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रही भीड़ में भगदड़ मच गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग अपनों को ढूंढटे हुए दिखाई दे रहे हैं.

सपा ने पोस्ट किया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी प्रयागराज पहुंचे लोगों को वापस घर जाने के लिए कह रहे हैं. इसी के साथ ही वह कह रहे हैं कि किसी अन्य दिन नहाने के लिए आएं. इस तरह से कुंभ में जाने के लिए रोका जा रहा है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स से पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि सबको आह्वान करके आमंत्रण देकर संगम स्नान के लिए बुलाने वाले सीएम योगी की पुलिस अब श्रद्धालुओं को भगा क्यों रही है? क्या सीएम योगी इस पर कोई जवाब देंगे? या सीएम योगी के दावों का गुब्बारा फट के फ्लावर हो गया है?

इसी पोस्ट में आगे लिखा गया है कि बेशर्मी से विपक्ष पर तरह तरह के आरोप लगाने वाले ,बेशर्मी से मीडिया में बैठकर हवाई बातें छौंकने वाले ,बेशर्मी से प्रदेश भर और प्रदेश के बाहर मंचों से बेबुनियादी बातें करने वाले सीएम योगी आज आईने में अपनी बेशर्म शक्ल अवश्य देखें और सोचें कि भगवान ने मुंह सिर्फ बोलने के लिए नहीं बल्कि बड़ी बड़ी बातों पर चुप रहने के लिए भी दिया है.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने की वजह आई सामने…रो-रो कर श्रद्धालुओं ने बताई आंखों देखी, CM योगी ने की ये अपील; PM की मेले पर लगातार नजर-Video

Mahakumbh Stampede: “पूरा प्रशासन VIP की सेवा में लगा रहता है…” कुंभ भगदड़ पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी; अखिलेश और राहुल ने योगी सरकार पर साधा निशाना-Video

Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बीच हेमा मालिनी और बाबा रामदेव ने किया अमृत स्नान, कही ये बात; जानें क्या है संगम नोज, जहां हुआ हादसा-Video