Maha Kumbh 2025: मोक्ष की खोज में ब्राजील से आया महाकुंभ, तो वहीं ईरान व अमेरिका से आई महिलाओं ने कही दिल छू लेने वाली बात-Video
Maha Kumbh 2025: कड़ाके की ठंड के बीच महाकुंभ के श्रद्धालुओं में खूब जोश दिखाई दे रहा है और पवित्र नदियों का ठंडा जल भी उनको गर्मी का अहसास दिला रहा है. आज से अमृत स्नान शुरू हो गया है जो कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. महाकुंभ में जहां अपनी अनोखी आदतों की वजह से साधु-संत दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र बने हैं तो वहीं देश-विदेश से श्रद्धालु भी इसके आकर्षण में खींचे चले आ रहे हैं. महाकुंभ की नगरी एकदम अद्भुत दिखाई दे रही है.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #महाकुंभ2025 में शामिल हुए ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया, “मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं… भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है… पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है।” pic.twitter.com/URFWs3CocV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने खुद को ब्राजील का बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया, मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं. भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है. अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने जय श्रीराम भी कहा.
ईरान की महिला बोली हम 9 लोगों के समूह से आये हैं, विश्व के कई देशों में गये, पर प्रयागराज जैसा अच्छा कहीं नहीं लगा!
महाकुंभ की छँटा ही ऐसी है कि अखिलेश यादव जैसे सनातन विरोधियों को छोड़कर सबका मन मोह लेता है । #महाकुंभ2025 #महाकुम्भ_अमृत_स्नान
pic.twitter.com/IsGTX8WFml— Riniti Chatterjee Pandey (@mainRiniti) January 14, 2025
9 समूह में पहुंचे महाकुंभ
ईरान की महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि हम 9 लोगों के समूह से आये हैं, विश्व के कई देशों में गये पर प्रयागराज जैसा अच्छा कहीं नहीं लगा.
महाकुंभ के लिए अमेरिका से आए पति पत्नी
ने बोली दिल छुने वाली बातभारत सत्य का क्षेत्र हे
आप कही भी रहे लेकिन भारत आना ही हेसत्य जो हो वो जय श्रीराम है #महाकुंभ2025 pic.twitter.com/qaOpZ9H982
— ♑ тᾰ!ℓ✺Ի सनातनी।🅚🅡🅣 ꧁.गुरुकाशिष्य꧂ (@NTailor17) January 14, 2025
अमेरिका से आए पति-पत्नी
महाकुंभ के लिए अमेरिका से आए पति पत्नी ने दिल छू लेने वाली बात करते हुए कहा कि भारत सत्य का क्षेत्र है.
आप कही भी रहे लेकिन भारत आना ही है. सत्य जो हो वो जय श्रीराम है. तो वहीं अमेरिका से आईं विजया नाम की महिला ने कहा कि वह महाकुंभ के लिए ही अमेरिका से आई हैं. वह बैंगलोर की रहने वाली हैं.
विजया जी बैंगलोर से है अमेरिका में रहती हैं, विशेष तौर पर #महाकुंभ2025 के लिए आई है। मेले के प्रबंध देखकर योगी जी की तारीफ किए बिना नहीं रह सकी ।
सुनिए खुद ही pic.twitter.com/JaPdQWxyg0— Arun Yadav (@ArunKosli) January 14, 2025
मालूम हो कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से महाकुंभ का स्नान शुरू हुआ है जो कि 26 फरवरी तक चलेगा.
13 जनवरी (सोमवार)- स्नान, पौष पूर्णिमा
14 जनवरी (मंगलवार)- अमृत स्नान, मकर सक्रांति
29 जनवरी (बुधवार)- अमृत स्नान मौनी अमावस्या
3 फरवरी (सोमवार)- अमृत स्नान, बसंत पंचमी
12 फरवरी (बुधवार)- स्नान, माघी पूर्णिमा
26 फरवरी (बुधवार)- स्नान, महाशिवरात्रि