Maha Kumbh 2025: मोक्ष की खोज में ब्राजील से आया महाकुंभ, तो वहीं ईरान व अमेरिका से आई महिलाओं ने कही दिल छू लेने वाली बात-Video

January 14, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh 2025: कड़ाके की ठंड के बीच महाकुंभ के श्रद्धालुओं में खूब जोश दिखाई दे रहा है और पवित्र नदियों का ठंडा जल भी उनको गर्मी का अहसास दिला रहा है. आज से अमृत स्नान शुरू हो गया है जो कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. महाकुंभ में जहां अपनी अनोखी आदतों की वजह से साधु-संत दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र बने हैं तो वहीं देश-विदेश से श्रद्धालु भी इसके आकर्षण में खींचे चले आ रहे हैं. महाकुंभ की नगरी एकदम अद्भुत दिखाई दे रही है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने खुद को ब्राजील का बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया, मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं. भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है. अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने जय श्रीराम भी कहा.

9 समूह में पहुंचे महाकुंभ

ईरान की महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि हम 9 लोगों के समूह से आये हैं, विश्व के कई देशों में गये पर प्रयागराज जैसा अच्छा कहीं नहीं लगा.

अमेरिका से आए पति-पत्नी

महाकुंभ के लिए अमेरिका से आए पति पत्नी ने दिल छू लेने वाली बात करते हुए कहा कि भारत सत्य का क्षेत्र है.
आप कही भी रहे लेकिन भारत आना ही है. सत्य जो हो वो जय श्रीराम है. तो वहीं अमेरिका से आईं विजया नाम की महिला ने कहा कि वह महाकुंभ के लिए ही अमेरिका से आई हैं. वह बैंगलोर की रहने वाली हैं.

मालूम हो कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से महाकुंभ का स्नान शुरू हुआ है जो कि 26 फरवरी तक चलेगा.

13 जनवरी (सोमवार)- स्नान, पौष पूर्णिमा
14 जनवरी (मंगलवार)- अमृत स्नान, मकर सक्रांति
29 जनवरी (बुधवार)- अमृत स्नान मौनी अमावस्या
3 फरवरी (सोमवार)- अमृत स्नान, बसंत पंचमी
12 फरवरी (बुधवार)- स्नान, माघी पूर्णिमा
26 फरवरी (बुधवार)- स्नान, महाशिवरात्रि

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में सब मगन…मकर संक्रांति पर सबसे पहले इस अखाड़े ने किया अमृत स्नान; प्रत्येक को डुबकी के लिए मिले मात्र इतने ही मिनट-Video