Plane Crash: जानें कब हुआ था दुनिया का पहला प्लेन हादसा और कितने लोगों की गई थी जान?
Plane Crash: आज भारत के अहमदाबाद में भीषण प्लेन हादसा होने के बाद पूरा देश गम में डूबा हुआ है. इस प्लेन हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ ही कई बिजनेस टायकून भी जान गवां बैठे हैं तो वहीं प्लेन में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है. तो वहीं प्लेन के इमारत में घुसने के कारण और भी कई लोगों की मौत होने की आशंकी जताई जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दुनिया के पहले प्लेन हादसे की जानकारी भी वायरल हो रही है.
ये तो सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में तो विमान से यात्रा करना एक आम बात हो गई है लेकिन इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो एक समय ऐसा भी था जब विमान में सफर करना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. तो वहीं जब पहली बार विमान हादसा हुआ तो पूरी दुनिया सकते में आ गई थी.
साल 1908 में हुआ था दुनिया का पहला विमान हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, साल 1908 की 17 सितंबर को अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में उस वक्त विमान हादसा हुआ था जब फोर्ट मायर ग्राउंड पर हजारों लोग एकत्र थे. दरअसल इस दिन सबकी नजरें आसमान की ओर थीं क्योंकि इस दिन इंसान की पहली उड़ान का चमत्कार दोहराया जाने वाला था. मशहूर राइट ब्रदर्स – ऑरविल और विल्बर राइट ने दुनिया का पहला एयरक्राफ्ट बनाया था, जिसका नाम “राइट फ्लायर” रखा गया था. ये राइट फ्लायर एक बार फिर से उड़ान भरने जा रहा था. इस बार इसे देखने खुद अमेरिकी सेना के अधिकारी भी पहुंचे थे.
सेना को देखना था फ्लाइट डेमो
दरअसल अमेरिकी सेना के अधिकारी यहां पर इसलिए मौजूद थे क्योंकि उनको फ्लाइट डेमो देखना था. वजह साफ थी, दरअसल इस फ्लाइंग मशीन का उपयोग फौजी कामों में करने का निर्णय लिया गया था. राइट ब्रदर्स इसे सेना के सामने परखना चाहते थे. ताकि उनको तसल्ली दिला सकें. उस दिन ऑरविल राइट खुद इस फ्लाइट को उड़ा रहे थे और उनके साथ यात्री के रूप में थे अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज सवार थे.
एक पल बाद ही पसर गया सन्नाटा
विमान ने जैसे ही हवा में उड़ान भरी. मौके पर मौजूद लोगों की तालियां गूंज उठीं और लोग इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाह रहे थे. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था लेकिन ये उत्साह अधिक देर तक नहीं ठहर सका क्योंकि कुछ पल के बाद ही अचानक फ्लाइट के एक प्रोपेलर में तकनीकी खराबी आ गई और फिर तेजी से उसकी एक ब्लेड टूटकर नीचे गिर गई जिससे प्लेन का संतुलन बिगड़ गया.
फिर देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में आसमान में उड़ता यह विमान तेजी से नीचे आ गिरा इस हादसे में ऑरविल राइट गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके पैर टूट गए. कई हड्डियां फ्रैक्चर हो गईं. उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के बाद वह किसी तरह बच गए लेकिन दुनिया के पहले प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले पहले व्यक्ति लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज बन गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.