Saif Ali Khan: सैफ पर हुए जानलेवा हमले में फैमिली ने नहीं बल्कि स्टाफ नर्स ने दर्ज कराई FIR,जानें किस पर थी हमले की प्लानिंग; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में स्टाफ नर्स ने FIR दर्ज कराई है. परिवार का कोई भी सदस्य ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है. यानी कि पुलिस में ये FIR सैफ अली खान, करीना कपूर या फिर परिवार के किसी सदस्य ने नहीं दर्ज नहीं कराई है बल्कि उनके स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप ने रिपोर्ट लिखवाई है और घटना के दौरान की एक-एक बात बताई है.
एलियाना ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हमलावर ने धमकी दी, एक करोड़ मांगे और उसके बाद सैफ पर हेक्सा ब्लेड से लगातार वार किया. सैफ-करीना के घर एलियाना फिलिप पिछले चार साल से काम कर रही है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सैफ के छोटे बेटे जहांगीर पर हमले की प्लानिंग थी.
मालूम हो कि सैफ अली खान पर बीती रात हुए हमले पर तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोग ये भी पूछ रहे हैं कि उस वक्त करीना कपूर कहां थीं? घर में कितने लोग थे? किसने बीच-बचाव किया? सैफ को चोट कैसे लगी? हमलावर किस मकसद से घर में घुसा था? आदि-आदि, तो दूसरी ओर जो FIR दर्ज कराई गई है, उसे भी घर के किसी सदस्य ने नहीं बल्कि स्टाफ नर्स ने दर्ज कराई है. इसको लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि ये रिपोर्ट दर्ज की कॉपी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इससे करीब-करीब सारी बातें साफ होती भी दिखाई दे रही है.
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: CCTV footage shows the alleged attacker fleeing the building through staircase.
(Source: Third Party)#SaifAliKhanInjured pic.twitter.com/VHpAenxFdu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
पढ़ें क्या लिखा है FIR में
एफआईआर में लिखा गया है, “मैं पिछले 04 वर्षों से एक्टर सैफ अली खान के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हूं. मैं सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर उर्फ जय बाबा उम्र 04 वर्ष इसकी देखभाल का काम कर रही हूं. सैफ अली खान के पांचवीं मंजिल पर 03 कमरे हैं और सैफ सर और करीना उनमें से एक में रहते हैं. दूसरे कमरे में तैमूर और उसकी देखभाल के लिए गौता नसे भी है. इसके अलावा, जयबाबा को तीसरे कमरे में रहते हैं और जूनू और मैं उनकी देखभाल कर रहे हैं. जुनु एक आया का भी काम करती है.”
आगे लिखा गया है, “दिनांक 15/01/2025 को रात्रि लगभग 11.00 बजे जयबाबा को खाना खिलाकर सुला दिया जिसके बाद जुनू और मैं बिस्तर के नीचे सो गये. 16/01/2025 को मैं लगभग 02.00 बजे सुबह उठी और कुछ आवाज से जाग गई. मैं नींद से उठकर बैठ गई. उस समय बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और बाथरूम की लाइट जल रही थी. फिर मैंने सोचा कि करीना मैडम जयबाबा से मिलने आई होंगी और फिर सो गई. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए मैं बाथरूम के दरवाज़े पर किसी की परछाईं देखी. इसलिए जब मैं झुककर यह देखने की कोशिश कर रही थी कि बाथरूम में कौन है, तो एक इंसान बाथरूम से बाहर आया और जयबाबा के बिस्तर के पास जाने लगा. यह देख कर मैं जल्दी से उठ कर जयबाबा के पास गई तो उन्होंने अपनी उंगली उठाकर हिंदी में कहा “कोई आवाज़ नहीं”,
उसी समय जयबाबा की नैनी जुनु भी नींद से जाग गईं. यह देख उस इंसान ने उसे भी धमकाते हुए कहा कि नो आवाज, नो आवाज. उस समय, जब मैं जयबाबा को उठाने गई, तो वह अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और दाहिने हाथ में एक लंबा पतला हेक्सा ब्लेड लेकर मेरी ओर दौड़ा. हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर हेक्सा ब्लेड से वार करने की कोशिश की.”
इसके आगे ये भी लिखा है कि “जब मैंने हाथ आगे बढ़ाकर उन चारों को बचाने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चोट लग गई. उस वक्त मैंने उससे पूछा “तुम्हें क्या चाहिए” तो उसने कहा “पैसों की जरूरत है, मैंने पूछा कितने.” फिर उसने अंग्रेजी में कहा “एक करोड़”
उसी समय जुनू मौका पाकर चिल्लाता हुई कमरे से बाहर भागी. सैफ सर और कनीना मैडम उनकी आवाज सुनते ही एक साथ दौड़ते हुए आ गए. जब सैफ सर ने पूछा कि वह कौन है, वह क्या चाहता है, तो उसने अपने हाथ में एक लकड़ी की वस्तु और एक हेक्सा ब्लेड से सैफ पर हमला किया.”
एफआईआर में आगे लिखा है, “उसी समय जब गीता अंदर आई, तो उसने उस पर भी हमला कर दिया हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाज़ा खींचा और फिर हम सभी उसके पास भागे. आवाज सुनकर सो रहे रमेश, हरि, रामू व पासवान बाहर आये, तो हम उसे लेकर दोबारा कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था.
उक्त घटना में सैफ सर को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बाईं ओर और बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उससे खून निकल रहा था. गीता की दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें हैं.”
इस्मा की डिटेल कुछ इस तरह से है
इसमें कहा गया है कि जय बाबा के कमरे में मेरे साथ-साथ सैफ सर और गीता पर भी हमला किया गया. रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष, रंग सांवला, पतला शरीर, ऊंचाई लगभग 3 फीट 5 इंच, गहरे रंग की पैंट और गहरे रंग की शर्ट पहने हुए तथा सिर पर कैंप रखा हुआ है. मैं उसे फिर से पहचान लूंगी.
फिलहाल आज दिनांक 16/01/2025 को लगभग 02.00 बजे, सैफ सर और करीना मैडम का छोटा बेटा जय बाबा का 04 वर्ष और उनकी नानी जूनू उम्र 30 वर्ष बेडरूम में सो रहे थे, उपरोक्त विवरण के एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरन चोरी करने की नियत से वह अनाधिकृत रूप से घर के कमरे में वस्तु एवं हेक्सा ब्लेड जैसे हथियार के साथ घुस गया और मुझसे पैसे की मांग की मेरे पास उनके खिलाफ शिकायत है और कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध है क्योंकि उन्होंने मुझे, जून और सैफ सर को मारा, जो हाथ में एक उपकरण लेकर वहां आए और हमें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी सीढियों से भागता हुआ दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और पुलिस हमलावर को लगातार तलाशने में जुटी हुई है.