कड़ाके की ठंड को देखते हुए इस जिले में DM ने बढ़ा दी छुट्टी, अब इतनी तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल; पढ़ें पूरा आर्डर

January 16, 2025 by No Comments

Share News

School Closed due to Cold: यूपी सहित पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग घरों में दुबके हुए हैं. शीतलहर ने लोगों की हालत खराब कर दी है. इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक ठिठुर रहे हैं तो इसी बीच स्कूलों के खुलने की सूचना ने माता-पिता को चिंता में डाल दिया है. कल लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम स्कूल खुले थे तो वहीं शाम तक बेसिक शिक्षा निदेशक ने 16 और 17 जनवरी को स्कूल बंद रखने का आदेश दे दिया था तो आज लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी पूरे लखनऊ के स्कूलों में कल भी अवकाश रखने का आदेश दिया है.

लखनऊ जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, जिले के हर बोर्ड के स्कूलों में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा और जो स्कूल चाहें तो वे ऑनलाइन क्लास का संचालन कर सकते हैं. तो वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-यूपी में अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल…बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश; शिक्षकों ने किया विरोध