पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहे SI धर्मेंद्र यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहे SI धर्मेंद्र यादव (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की दोपहर मौत हो गई। रविवार देर रात स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका निधन हो गया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आने की बात बताई जा रही है। मिला जानकारी के मुताबिक अप्रैल में धर्मेंद्र ने सर्विस पिस्तौल से गोली चलाई थी। जिससे किराए पर रह रही एक युवती घायल हो गई थी। इस मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा था। उसी के बाद से वह निलंबित चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक वह डिप्रेशन में थे। 

पत्नी से विवाद के बाद चलाई थी गोली 

एसीपी गोमतीनगर  श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मेंद्र यादव व उनकी पत्नी के बीच 20 अप्रैल को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर धर्मेंद्र ने अपनी सर्विस पिस्तौल से फायर कर दिया था, जिसकी गोली निकल कर सीधा उनके घर में किराए पर रहने वाली युवती अंशिका गुप्ता को जा लगी। इसके बाद अंशिका ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो दूसरी ओर गोली चलाने की घटना की जानकारी होने पर विभागीय उच्चाधिकारियों ने उनको निलंबित कर दिया था। परिवारीजनों ने बताया कि तभी से वह हमेशा तनाव में रहते थे। इसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था।

जौनपुर के रहने वाले थे धर्मेंद्र यादव
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मेंद्र मूलरूप से जौनपुर सराय ख्वाजा के रहने वाले थे। 2018 में बतौर एसआई उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हुए। प्रशिक्षण के बाद से ही वह पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात थे और यहीं गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में परिवार सहित रह रहे थे। परिवार में पत्नी प्रियंका यादव और दो बच्चे हैं। एसीपी के अनुसार, परिवारवालों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह सो रहे थे। काफी देर न उठने के बाद जब पत्नी जगाने गईं तो वह नहीं उठे। इस  पर उन्हें शीघ्र ही लोहिया अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर परिवारवालों का कहना है कि वह काफी दिनों से तनाव में चल रहे थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल सकेगा। 

अन्य खबरें-

1-बाराबंकी कोर्ट की अवमानना मामला: भूमि विवाद में पुलिस ने फाड़ दी थी स्टे की कॉपी, जाने पूरा घटनाक्रम कब क्या हुआ

2-कोर्ट की अवमानना मामला: स्टे के बावजूद जमीन कब्जा करवाने पर बाराबंकी के कोतवाल अमर सिंह को 3 दिन की जेल

3-फरियादी युवती के गले पड़ा आशिक मिजाज सिपाही कहा,  जींस-टीशर्ट में तो आपको देखने का मन था, व्हाट्सऐप मैसेज वायरल

4-कोर्ट अवमानना मामला: बाराबंकी के कोतवाल अमर सिंह और नायब तहसीलदार जेल जाते बचे, मिली राहत, 28 को सुनवाई