TCS मैनेजर अत्महत्या केस में पत्नी निकिता ने पूर्व प्रेमी को लेकर किया बड़ा खुलासा…बोली- ‘मुझे डर था कहीं मानव को खो न दूं’-Video
Agra TCS Manager Manav Shrama Suicide Case: अभी बेंगलुरु के अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर से उस मुद्दे को चर्चा में ला दिया जिसमें कहा जाता है कि कानून सिर्फ महिलाओं की सुनता है पुरुषों की नहीं.
मालूम हो कि मानव शर्मा ने ठीक उसी तरह आत्महत्या की है जिस तरह से अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाकर मौत को गले लगाया था और वीडियो बनाकर बड़े खुलासे किए थे. मानव शर्मा ने भी सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर पत्नी को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
फिलहाल इस मामले में पत्नी निकिता शर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में जहां वह बता रही हैं कि मानव ने कभी उनको नहीं मारा तो दूसरे वीडियो में वह कह रही है कि शराब पीकर मानव मारता था. इसी के साथ ही उन्होंने अपने मामा पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं. हालांकि इस वीडियो में मानव की पत्नी खुद को गलत बताया है और कह रही हैं कि उनको जो भी सजा मिलेगी वो मंजूर है.
वीडियो में निकिता ने किया ये दावा
वायरल वीडियो में निकिता शर्मा कहती दिख रही हैं कि उन्होंने जो किया गलत था. इसी के साथ ही दावा किया कि मैंने अभिषेक (पूर्व प्रेमी) के साथ सेक्स भी किया था। मैंने शादी से पहले मानव को अभिषेक के बारे में बताया था, लेकिन सेक्स के बारे में कभी नहीं बताई। ये बात मैंने शादी के बाद बताई। वो भी उसके कई बार पूछने के बाद, क्योंकि मुझे डर था कि कहीं मैं मानव को खो न दूं। निकिता ने ये भी कहा कि वह अपनी शादी बचाना चाहती थीं.’
वीडियो में निकिता शर्मा ने आगे कहती हुई दिख रही हैं कि ‘जैसे ही वो (मानव) मेरी जिंदगी में आया, मैंने सभी से संपर्क खत्म कर लिया। मेरे मामा ने भी मुझे गलत काम करने के लिए मजबूर किया। मुझे पता है मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं। मैंने मानव से झूठ बोला, उसे नहीं बताया लेकिन सिर्फ इसलिए ताकि हमारी शादी ना टूटे।”
निकिता ने वीडियो में ये भी दावा किया कि इतना सब होने के बाद भी मानव ने कभी उस पर हाथ नहीं उठाया। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मेरी गलती के लिए मुझे जो भी सजा मिलेगी, वो मंजूर होगी। इसी के साथ निकिता ने ये भी कहा कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है। उसके बार-बार पूछने पर भी उसे ना बताकर लेकिन वो मेरा अतीत था। मानव के साथ रहते हुए मैंने कोई लड़का भी नहीं देखा। ना ही अब मैं किसी को अपनी जिंदगी में लाना चाहती हूं।
इसी के साथ ही निकिता ने ये भी बताया कि जब शादी की बात शुरू हुई, तो मानव के पिता ने मुझसे कोई दहेज नहीं मांगा। किसी भी तरह की कोई मांग नहीं की। सभी बहुत अच्छे इंसान हैं। सिर्फ मैं अच्छी नहीं हूं. इसी के साथ ही निकिता ने ये भी कहा कि अगर मुझे कुछ हो गया। अगर मैं आत्महत्या कर लूं या कुछ भी हो जाए, तो इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं होगा। मैं जो भी करूंगी, अपनी मर्जी से करूंगी। मुझे माफ करना मानव। मैं गलत थी.
दोनों बयानों में कितना विरोधाभास है.?
मानव शर्मा को न्याय मिलना चाहिए pic.twitter.com/Eoof2kiUBt— Dharmaraj Bharti (@Bhartii00) March 3, 2025
मैंने तीन बार उसे बचाया
बता दें कि मानव का वीडियो सामने आने के बाद ही निकिता ने वीडियो जारी किया था और दावा किया था कि मानव मे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उसने उसे तीन बार बचाया. इस बार वह मायके में थी. हालांकि तब भी उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही. बता दें कि निकिता ने किसी से व्हाट्सअप पर मैसेज के जरिए मानव को बचाने के लिए बात की थी जिसकी चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
तो वहीं निकिती ने वीडियो में कहा कि मानव वह शराब पीता था और खुद को नुकसान पहुंचाता था। मैंने तीन बार फंदा काटकर उसे बचाया। जब मैं उसे आगरा लेकर आई तो खुशी-खुशी घर पर छोड़ दिया और उसी रात उसने ये सब किया. वह आप भी एक बार मेरी बात सुनिए। मैंने उसके माता-पिता से कहा था कि मानव शराब पीकर ये सब करता है। आप लोगों में से कोई यहां होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आप पति-पत्नी के बीच का मामला है। कोई तीसरा कुछ नहीं कर सकता। इसी के साथ ही निकिता ने ये भी कहा कि वह हमेशा अपनी शादी बचाने के लिए बहुत कुछ सहती रही.
“सनम बेवफा या बेवफा सनम”
आगरा में TCS के मैनेजर मानव शर्मा द्वारा किया आत्महतया एक मनोरोगी मानसिकता को दर्शाता हैं। जहां #मानव_शर्मा अपनी पत्नी #निकिता_शर्मा को Suicide attempt की वजह बता रहा हैं वहीं #NikitaSharma व्हाट्सएप चैट के मार्फत अपनी बातों को रख रहीं हैं।
गलती किसी की… pic.twitter.com/YzfBmkPXH4
— Neeraj Ranjan (@NeerajRanjan84) February 28, 2025
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 28 फरवरी को एक वीडियो सामने आया था जिसमें आगरा के सदर स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे मानव शर्मा ने अपनी पत्नी निकिता पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी लेकिन इससे पहले एक वीडियो बनाया था और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनकी शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन निवासी निकिता शर्मा से हुई थी। 23 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ आगरा आए थे और फिर पत्नी को बरहन स्थित मायके छोड़ने के बाद अपने घर लौट आए थे.
इस दौरान घर में कोई नहीं था. मानव शर्मा की मां अपनी बेटी को देखने दिल्ली गई हुई थीं। 24 फरवरी की सुबह मानव शर्मा का शव फंदे से लटका मिला था जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 27 फरवरी को परिजनों को मानव शर्मा के मोबाइल से एक वीडियो मिला था जो कि 6.57 मिनट का था. इस वीडियो में मानव के गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था जिसे छत वाले पंखे पर लगाया गया था और वह रोते हुए कह रहा था- ‘कानून को पुरुषों की सुरक्षा करने की जरूरत है…कृपया कोई पुरुषों के बारे में बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं।’
मानव के पिता ने लगाया ये आरोप
आत्महत्या के बाद वीडियो मिलने के बाद मानव शर्मा के पिता ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की. इसी के साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया. साथ ही इंस्पेक्टर सदर को भी व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी और फिर इसी के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने पत्नी निकिता शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पिता ने बहू के साथ ही उसके परिवार के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है.
बहू की प्रताड़ना से बेटा चला गया था डिप्रेशन में
मानव के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद बेटा बहू को लेकर मुंबई चला गया था लेकिन वह वहां से बताता था कि उसके और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह 23 फरवरी को वह बहू को मायके छोड़ने गया था तब बहू के परिजनों ने बेटे को धमकाया था। बहू की प्रताड़ना से बेटा डिप्रेशन में रहता था. बहू हर छोटी-छोटी बात पर आत्महत्या करने की धमकी देती थी. वह पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी देती थी. बेटे को डर था कि अगर निकिता ने कुछ किया तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई होगी। बहू की हरकतों से उसे घुटन महसूस हो रही थी। उसकी आत्महत्या के पीछे बहू की हरकतें ही वजह है.