Lucknow: फूल-लौंग चढ़ाया और फिर दबा दिया गला… 8 साल की बच्ची की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा-Video

February 6, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र के बरावन खुर्द में 8 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी महिला जुगनू को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात उगल दी और फिर चौंकाने वाला खुलासा किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब हत्यारोपी बच्ची को अपने साथ ले जा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबग्गा इलाके से लापता बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसी इलाके में रहने वाले आरोपी सोनू पंडित और उसकी पत्नी जुगनू ने की. दरअसल पूछताछ के बाद सोनी पंडित ने तो खुदकुशी कर ली थी लेकिन जब पुलिस ने उसकी पत्नी जुगनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गई और पूरा राज उगल दिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची को अगवा किया और हत्या करने के बाद शव को पॉलीथिन में लपेटकर सैरपुर के नाले में फेंक दिया था.

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने मीडिया को दिए बयान में बताया है कि सोनू की पत्नी जुगनू ने जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उसके पति सोनू ने छात्रा का अपहरण किया था. इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. बच्ची को चाय पीने के बहाने घर पर बुलाया गया था और फिर उस पर फूल और लौंग चढ़ाकर हत्या कर दी. जुगनू की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद कर ली गई हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई थी मौत की ये वजह

गौरतलब है कि दुबग्गा से 23 जनवरी से आठ साल की बच्ची लापता हुई थी और बीते शनिवार को नाले में उसका शव मिला था. इस मामले में दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज थी. बच्ची का शव सिर से पेट तक पन्नी से ढका था. कपड़े भी बदले गए थे. गले में तीन माला थीं. तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से बच्ची की मौत की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

सीसीटीवी कैमरे ने पहुंचाया हत्यारोपी तक

जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो महिला का पति बच्ची का पीछा करते हुए देखा गया था. इसके बाद आरोपी बच्ची को अपनी साइकिल से अपने साथ लेकर जाते हुए भी दिखा. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर सोनू पंडित और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसी दिन छोड़ दिया था लेकिन पूछताछ के बाद ही घर जाकर सोनू पंडित ने घर जाकर खुदकुशी कर ली थी.

नहीं हो रहे थे बच्चे

सूत्रों की मानें तो सोनू पंडित को बच्चे नहीं हो रहे थे. इसी कारण वह किसी तांत्रिक के संपर्क में था. तांत्रिक ने ही उसे किसी बच्ची की बलि चढ़ाने की सलाह दी थी. इसी अंधविश्वास के चलते सोनू ने बच्ची का अपहरण कर तांत्रिक क्रियाएं करने के बाद उसकी हत्या कर दी और किसी को पता न चले. इसलिए शव सैरपुर नाले में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें-करेंगे दारू पार्टी..गाने पर साड़ी वाली आंटी ने किया मंच तोड़ डांस; भाग खड़े हुए युवा-Video