Lucknow: ये शानदार गिफ्ट पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे

December 17, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow: बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ शक्तिस्वरूपा बेटियों को पढ़ा लिखा कर सशक्त बनाना है तो उनकी सेहत और अन्य सुविधाओं को भी देखना आवश्यक है। समाज के अनेक गणमान्य और स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिशा में लगातार सोचते और समाज में निचले तबके पर जी रहे अभिभावकों की बेटियों को विद्यालय के माध्यम से समय समय पर मदद भी करते हैं।

कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट चौक की मंत्री कंचन अग्रवाल द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को अपने पैरों पर खड़ा होने और आत्म निर्भर बनने के लिए एक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका विद्यालय, मोती नगर में प्रेरित और प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां के विचार के साथ कन्याओं के हितार्थ बहुत सारे कार्य किए जाते हैं।

छात्राएं मन लगाकर निर्बाध रूप से पढ़ें, इसके लिए जो परिश्रमी और योग्य छात्राएं हैं ऐसी लगभग चौबीस छात्राओं को आज कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा स्वेटर वितरित किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से कंचन अग्रवाल का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, माधवी सिंह, रागिनी यादव, प्रतिभा रानी और रितु सिंह उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके…पुलिस स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का Video हुआ वायरल