छात्र ने शराबियों के लिए बनाया स्मार्ट हेलमेट…सड़क हादसों को रोकने में मिलेगी मदद; जानें कैसे-Video

February 5, 2025 by No Comments

Share News

Rae Bareli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टूडेंट ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा खास हेलमेट बनाया है, जिससे सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी. इस वीडियो में छात्र अपने हेलमेट की खासियत को बताता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये वीडियो रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र से सामने आय़ा है. यहां के जैतुपुर निवासी शिवेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा स्मार्ट हेलमेट बनाया है जो खासकर शराबियों के लिए है. शिवेंद्र ने दावा किया है कि यह हेलमेट खासतौर पर उन बाइक चालकों के लिए तैयार किया गया है, जो नशे (शराब) की हालत में गाड़ी चलाने की कोशिश करते हैं। अगर कोई व्यक्ति नशे में है, तो यह हेलमेट तुरंत अलार्म बजाने लगेगा और बाइक स्टार्ट नहीं होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

इसी के साथ ही अगर कोई चालक हेलमेट नहीं पहनता है, तो भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी, जिससे सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित होगा। इतना ही नहीं, इस स्मार्ट हेलमेट में एक खास ब्लूटूथ सिस्टम भी लगाया गया है, जो उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं।

यह ब्लूटूथ फीचर ड्राइवर को बिना फोन हाथ में लिए ही बात करने की सुविधा देगा, जिससे सड़क पर ध्यान भटकने की संभावना कम होगी और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। माना जा रहा है कि शिवेंद्र चौधरी का यह आविष्कार सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। शिवेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के @WeUttarPradesh हैंडल से पोस्ट किया गया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है और इस खास हेलमेट के बारे में जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बाइक से बांधकर निर्वस्त्र किया और फिर लाठी से पीटते हुए पूरे गांव में दौड़ाया…निर्दयी ससुरालवालों ने बहू के साथ किया तालिबानी सलूक; Video किया वायरल