Vastu Tips: अगर आप कर रहे हैं रोज ये पांच काम तो तुरंत छोड़ दें? ये हैं दरिद्रता का कारण

November 20, 2024 by No Comments

Share News

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र को सनातन धर्म में अहम स्थान दिया गया है. यही वजह है कि हिंदू लोग इस शास्त्र को मानता है. इस शास्त्र में व्यक्ति की आदतों और व्यवहार से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया गया है, जो उसकी उन्नति और जीवन की समृद्धि से जुड़ी तमाम बातें भी इसमें समायी हुई हैं. इसलिए सही आदतों को अपनाने और गलत आदतों को त्यागने की ये शास्त्र सलाह देता है ताकि आप सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें.

हालांकि इस शास्त्र में दी गई बातों को पुराने लोगों ने अपनी अच्छी आदतों से जोड़ दिया था और वे हमेशा एक खुशहाल जिंदगी जीते रहे. कई बार हमारी सामान्य आदतें भी घर में वास्तु दोष पैदा कर सकती हैं। जैसे…

1- वास्तु शास्त्र में रात के समय कपड़े धोना निषिद्ध है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। रात्रि के समय नकारात्मक शक्तियां सक्रिय रहती हैं, इसलिए इस आदत से घर की सुख-समृद्धि प्रभावित होती है।

2- शास्त्रों में सूर्यास्त के बाद धन का लेन-देन नहीं करने के लिए कहा गया है. माना जाता है कि लगातार ऐसा करने से कर्ज का बोझ बढ़ता है और धन हानि के योग बनते हैं। इस आदत से आर्थिक नुकसान होता है और मानसिक तनाव भी रहता है.

3- बिस्तर पर बैठकर खाना खाने की आदत. माना जाता है कि ऐसी आदतें माता लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा को अप्रसन्न कर देती हैं और इन आदतों को मानने वाले लोग सदा ही आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं व इस आदत के कारण लोग जीवन में दरिद्रता का शिकार होते हैं. ऐसे में ज्योतिषाचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि इस तरह की आदतों को तुरंत बदल देना चाहिए क्योंकि इससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि शारीरिक भी. इस तरह की आदत के परिवार का सुख भी खो जाता है.

4- अगर रात में खाना खाने के बाद किचन में गंदे बर्तन छोड़ने की आपकी आदत है तो ये समझ लीजिए कि माता अन्नपूर्णा को आप अप्रसन्न कर रहे हैं. ऐसा लगातार करते रहने से घर में धन-धान्य की कमी होने लगती है। इसलिए रात में भोजन के बाद किचन और बर्तनों को साफ करके ही सोना चाहिए.

5- रात में घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. माना जाता है कि झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक है. इसलिए सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अशुभ होता है। इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास हो जाता है। इसलिए रात में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए.

इस तरह से वास्तु शास्त्र गलत आदतें छोड़ने और सही आदतों को अपनाने की सलाह देता है ताकि जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार लगातार होता रहे और जीवन में सुख व वैभव बना रहे.

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

ये भी पढ़ें-Vastu Tips: क्या घर में नकारात्मक शक्ति का है प्रभाव…एक्वेरियम में रखें ये मछली