सोशल मीडिया पर एक्टिव युवती को शोहदे ने दिया अश्लील चैट का ऑफर, देखिए फिर क्या हुआ

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। साइबर क्राइम इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लड़कियों की स्वतंत्रता यहां भी छिनती हुई नजर आ रही है। एक ताजा मामला लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली इस युवती को जब एक शोहदा बराबर अश्लील चैट के लिए दबाव बनाने लगा तो उसने अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिए। इसके बाद युवती ने हिम्मत दिखाई और परिजनों के साथ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है। 

तीन महीने से परेशान कर रहा था शोहदा
 युवती को पिछले तीन महीने से शोहदा परेशान कर रहा था। इसी के साथ उसकी फोटो एडिट कर उसे भेजता और फोटो को वायरल कर देने की धमकी दे रहा था। उसकी हरकत से परेशान होकर युवती ने न केवल वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किया बल्कि अपना मोबाइल तक बंद कर डाला। बता दें कि शोहदा बीते तीन माहीने से युवती को वाट्सएप काल और मैसेज करके अश्लील चैट करने का दबाव बना रहा था। शोहदा युवती की आइडी पर फोटो एडिट कर उसमें छात्रा का चेहरा लगाकर अश्लील फुटेज भी भेज रहा था। इस मामले से युवती के साथ ही उसका पूरा परिवार दहशत में है। 

युवती के नाम से शोहदे ने बनाई कई आइडी
शोहदे ने युवती के नाम से कई आईडी सोशल मीडिया पर बना डाली है। युवती के नाम के अलावा उसने संजय मिश्रा, सलमान व कई अन्य नामों से इंस्टाग्राम पर विभिन्न अकाउंट युवती का बना दिया है। युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा कि शोहदा अलग-अलग आइडी से उसे मैसेज भेजता था। वाट्सएप से वीडियो कॉल करता था। अश्लील वीडियो और फोटो भी भेजता था। उसने परिवारीजन की आइडी पर भी कई अश्लील फोटो भेजी है। कई बार वीडियो कॉल की, तो उसने नहीं रिसीव किया, इस उसने युवती को बदनाम करने की धमकी दी। युवती ने बताया है कि नहीं कौन परेशान कर रहा है, उसे नहीं मालूम। 

विदेशी नंबरों से भी करता है फोन
साइबर क्राइम सेल की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि शातिर शोहदा किसी एप के माध्यम से विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर युवती को फोन करता है। छात्रा के पास जिन नंबरों से वह काल कर रहा है, उसकी शुरूआत प्लस वन से हो रही है। नंबर अमेरिका का शो कर रहा है। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक हो सकता है यह शोहदा युवती के घर के आस पास का ही हो अथवा कोई परिचित हो। वह केवल एप के जरिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर उसे परेशान कर रहा है। फिलहाल साइबर क्राइम सेल शोहदे के द्वारा बनाई गई विभिन्न आइडी के आइपी नंबरों से मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। साथ ही शोहदे के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।