इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को लेकर जैसे ही लिफ्ट में घुसा लगी भीषण आग…डरा देने वाला Video वायरल; आप कभी न करें ये गलती
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जैसे ही इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को लेकर लिफ्ट में घुसता है, एक पल में ही भीषण आग लग जाती है. बताया जा रहा है कि वह बैटरी को चार्ज करने के लिए घर ले जा रहा था. जानकारों का कहना है कि उसे नहीं पता था कि अगर बैटरी को लिफ्ट में रखा गया, तो इससे Static Electricity का विस्फोट हो जाएगा।
तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि बैटरी को लिफ्ट में नहीं ले जाया जा सकता। इस सम्बंध में जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को लिफ़्ट में ले जाने से बचना चाहिए. क्योंकि इसके फटने का खतरा रहता है. फिलहाल लिफ्ट में आग लगने के कारण शख्स भी बुरी तरह से जल गया है. बताया जा रहा है कि उसका इलाज अभी जारी है. फिलहाल ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है लेकिन वायरल ये वीडियो लोगों को इस तरह का काम न करने की सीख जरूर देता है.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए घर ले जा रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि अगर बैटरी को लिफ्ट में रखा गया, तो इससे static Electricity का विस्फोट हो जाएगा।
बैटरी को लिफ्ट में नहीं ले जाया जा सकता।
अहम जानकरी, सभी को शेयर करें, pic.twitter.com/socRZNEZCE— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 26, 2024
ये भी पढ़ें-इस तरह भी चुराई जा सकती है आपकी स्कूटी या बाइक…रहें सावधान-Video