लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए कांग्रेस नेता, Video वायरल; पार्टी ने दी ये बड़ी सजा
Yunus Chaudhary: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता यूनुस चौधरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक लड़की से साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद से ही यूपी में सियासत गर्म हो गई है. तो वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दूसरी ओर अपनी फजीहत होती देख कांग्रेस ने उनको जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है. वीडियो बागपत जिले से सामने आया है.
बागपत जिले में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी के आपत्तिजनक वीडियो मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस मामले का पार्टी हाईकमान ने संज्ञान लिया है और जिलाध्यक्ष को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है ताकि वे उन पर लगे आरोपों का जवाब दें, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके आगे अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और जो आरोप सामने आए हैं, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से एक सेटर जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जिलाध्यक्ष रहते हुए उन पर लगे आरोपों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है, अतः उन्हें तत्काल प्रभाव से जिला कांग्रेस कमेटी बागपत के अध्यक्ष पद से पदमुक्त किया जाता है.

यूनुस चौधरी-फोटो सोशल मीडिया
सफाई में ये कही बात
गौरतलब है कि ये वीडियो दो नवम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में यूनुस चौधरी ने अपनी सफाई में कहा है कि इस वीडियो में वे नहीं हैं और उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से इस वीडियो को एडिट करके जारी किया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि जिले में उनके कई विरोधी हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी प्रतिक्रिया देते हुए जांच कराने की मांग की है, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. तो दूसरी ओर उन्होंने भी पुलिस से इस वीडियो को वायरल करने वाले की पहचान करने की मांग की है. मालूम हो कि यूनुस चौधरी पार्टी में अपनी अच्छी पैठ रखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी के साथ भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस मामले पर भाजपा की ओर से लगातार जुबानी हमला किया जा रहा है.
So, this is how Congress champions women’s empowerment? Bagpat Dist President Yunus Chaudhary ‘offering financial help’ through harassment, as shown in a video, speaks volumes. Is this really the kind of ‘support’ women can expect in the Congress party? pic.twitter.com/W2U7XiKnBR
— Political Kida (@PoliticalKida) November 2, 2024