Asaduddin Owaisi: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने दी चेतावनी, मोदी-योगी से की ये मांग-Video
Asaduddin Owaisi: गाजियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं. तो वहीं उनके खिलाफ लगातार मुस्लिम समाज व कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया है और उन्होने महंत पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है. ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महंत को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवैसी ने इस पूरे मामले को लेकर हैदराबाद के कमिश्नर सी.वी.आनंद से मुलाकात की और उन्होंने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. इसी के साथ ही ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महंत की टिप्पणी को “निंदनीय, अपमानजनक,गंदी और अप्रिय” बताया. ओवैसी ने कहा, “आज एआईएमआईएम की ओर से मैंने हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन दिया, जिसमें हमने सीपी हैदराबाद से मांग की है कि यति नरसिंहानंद जो गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पुजारी भी हैं. उनके वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के बारे में बेतुकी और अपमानजनक टिप्पणी की है.”
अगर @BJP4India पूरे देश में नबी की शान (S.A.W) में गुस्ताख़ी करने वालों को Support करेगी और भारत की सबसे बड़ी Minority के जज़्बात को ठेस पहुचायेंगे तो ये सरासर नाक़ाबिल-ए-क़बूल है #AIMIM #AsaduddinOwaisi #ProphetMuhammad #ArrestYatiNarsinghanandpic.twitter.com/RJiBvJ6ZNG
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 5, 2024
गिरफ्तारी की मांग
ओवैसी ने स्पष्ट तौर पर महंत की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि “यति नरसिंहानंद को उनके भाषण के लिए पहले भी गिरफ्तार किया गया था और उनकी जमानत की एक शर्त यह है कि वह दोबारा ऐसी बातें नहीं बोलेंगे. इसलिए हमारी पहली मांग है कि उनकी जमानत रद्द की जानी चाहिए. न केवल उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए बल्कि उसे गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए.”
तत्काल हो कार्रवाई
ओवैसी ने मांग की है कि इस मामले पर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. ओवैसी कहा कि “हमें उम्मीद है कि तत्काल कार्रवाई की जाएगी और पुलिस आयुक्त, हैदराबाद को हमारे प्रतिनिधित्व पर साइबर सेल के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया है. इस मामले को दर्ज करने का आदेश दिया और हमने उनसे हमारे पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ इस व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई अश्लील भाषा को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाने का भी अनुरोध किया”.
वे देश में पैदा करना चाहते हैं अशांति
ओवैसी ने ये भी कहा कि यति नरसिंहानंद के एक दोस्त का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पैगंबर का पुतला जलाने की बात कही गई है. वे देश में अशांति पैदा करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में भी इसी तरह की टिप्पणी की गई. वे लोग देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. साथ ही कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. इस्लाम में ईश्वर की कोई छवि नहीं है और वे लोग पुतला जलाने की बात कर रहे हैं. हम पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई करने की मांग करते हैं. इससे देश के 19 करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हो रही हैं.
A delegation of @aimim_national MLAs along with their president, Br Asaduddin Owaisi, met CP Hyderabad, @CVAnandIPS, and handed over a complaint copy against #YatiNarsinghanandSaraswati, who used blasphemous remarks against Prophet Muhammad (P.B.U.H.) and incited another… pic.twitter.com/uBOcMeapEG
— Habeeb Masood Al-Aidroos (@habeeb_masood) October 5, 2024
जानें क्या है मामला?
बता दें कि यति नरसिंहानंद गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत हैं और वह अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें उन्होंने भाषण के दौरान मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ की थी. इसी के साथ ही ये भी कहा कि रावण ने छोटा सा अपराध किया था और उसके पुतले को लोग लाखों साल बाद भी जलाते आ रहे हैं. इसी के साथ ही नरसिंहानंद ने रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण का पुतला न जलाने की अपील की और रावण को चरित्रवान बताया. तो इसी के बाद ही पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.