Budget 2025: स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत…कस्टम ड्यूटी से फ्री होंगी 36 जीवन रक्षक दवाएं; जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?-Video

February 1, 2025 by No Comments

Share News

Budget 2025: शनिवार यानी एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। बजट में की गई घोषणाओं के कई चीजों के दाम बढ़ने की संभावना है तो दूसरी ओर कई चीजों के दाम कम भी हुए हैं.

इस बजट में सबसे बड़ी राहत की बात तो ये है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि “मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं: 0 से 4 लाख रुपये – शून्य, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये – 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये – 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये – 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये – 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये – 25% और 24 लाख रुपये से अधिक – 30%। पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई कर नहीं देना होगा”

कई मेडिकल उपकरणों, जीवन रक्षक दवाओं और कैंसर से जुड़ी दवाओं को शून्य बेसिक कस्टम ड्यूटी की सूची में जोड़ा गया है। इससे इनके भी दाम कम होंगे।

घरेलू कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए छोटे और मध्यम लूम्स के आयात शुल्क को 7.5 को घटाकर शून्य कर दिया गया है। इस वजह से अब इस क्षेत्र में एमएसएमई को प्रोत्साहन मिलेगा और कपड़ों के दाम कम होने की आशा है। वेट ब्लू लेदर और क्रस्ट लेदर पर इम्पोर्ट शुल्क को शून्य कर देने से इनके उत्पाद भी सस्ते होने की भी उम्मीद है।

इस वित्त वर्ष के लिए जारी बजट में सरकार ने लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनियों के लिए इस्तेमाल होने वाली पूंजीगत वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी शून्य करने की घोषणा की है। इससे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम कम होने की उम्मीद है।

आयातित मोटरसाइकिलों की विभिन्न श्रेणियों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में पांच से 20 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

तैयार कपड़ों की विभिन्न श्रेणियों के आयात पर शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत या 115 रुपये प्रति किलोग्राम (जो भी ज्यादा हो) कर दिया गया है। इसी के साथ ही इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है। इससे इनके दाम भी बढ़ने की सम्भावना है।

साथ ही एलसीडी/एलईडी टीवी सेट के लिए ओपन सेल्स विनिर्माण के लिए पूंजीगत वस्तुओं के आयात पर शुल्क 2.5 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने से टेलीविजन सेट सस्ते होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: हाथ पैर बांधकर लगा दी नशे की सुई और फिर कुंभ की भीड़ में छोड़ भाग गए बेटे…बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताई आपबीती-Video