Holi-2025: ठंडाई पीने के बाद ‘मिश्रा जी’ भूले अपना धर्म… देने लगे अजान-Video

March 15, 2025 by No Comments

Share News

Holi-2025: होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है और इस त्योहार को घर-परिवार के साथ मनाया जाता है ताकि लोग अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर एक-दो दिन के लिए अपनों के साथ रह सकें और दुख-सुख की बातें कर सकें लेकिन कुछ लोगों ने इस त्योहार के दिन नशा करके जश्न मनाने लगे हैं. कभी-कभी तो नशे के आदी लोगों की वजह से घर-परिवार को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है.

इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भांग मिली ठंडाई पीने के बाद मिश्रा जी अजान देने लगे. हालांकि वीडियो देखने के बाद कुछ ऐसा ही मालूम पड़ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला उनको घर के अंदर ले जाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह नशे में धुत होकर अल्लाहु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं.

तो वहीं वीडियो बनाने वाला उनको कई बार इसे बोलने के लिए कहता है. तो वो कई बार अल्ला हु अकबर चिल्लाते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

वीडियो पटना के मीठापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है और वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि भांग पीकर अल्लाहु अकबर चिल्लाने वाले शख्स का नाम राजेश मिश्रा है. इसी के साथ ही ये भी दावा किया गया है कि भांग का नशा इस कदर उनके ऊपर चढ़ा कि वह अपना धर्म तक भूल बैठे अजान देने लगे.

ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल ये वीडियो नया है या फिर पुराना, ये स्पष्ट नहीं है. तो वहीं शख्स ने ये काम किसी के कहने पर किया या फिर अपनी मर्जी से, ये भी स्पष्ट नहीं है लेकिन इस तरह की खबरें समाज को सीख देती हैं कि त्योहारों पर अपने घर-परिवार के साथ रहें और नशे से दूर रहें. ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.

ये भी पढ़ें-Holi-2025: नहीं छूट रहा है होली का रंग…करें ये आसान काम