Viral Video: वाह दीदी… इंडिया गेट के सामने युवती ने तौलिया पहन किया डांस, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा-जेल में डालो-Video

November 21, 2024 by No Comments

Share News

India Gate Viral Video: आजकल युवक-युवतियों पर वीडियो और रिल्स बनाने का भूत इस तरह से सवार है कि वह मर्यादा की सारी सीमाएं पार करते हुए दिख रहे हैं. तो वहीं इंडिया गेट पर तो आलम कुछ अलग ही है. यहां पर लोग ऐसे-ऐसे वीडियो बना रहे हैं कि विदेश से आने वाले सैलानी तक शर्म से पानी-पानी हो रहे हैं तो वहीं एक वीडियो इंडिया गेट के सामने का वायरल हो रहा है जिसमें लड़की बदन पर तौलिया लपेटकर “मेरे ख्वाबों में जो आए…” गाने पर डांस करते हुए दिख रही है.

फिलहाल लड़की की इस हरकत के बाद उसे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और वह आलोचना का शिकार हो रही है. मालूम हो कि तौलिया लपेट कर डांस करने वाली युवती का नाम सन्नति मित्रा बताया जा रहा है और वह खुद को मिस कोलकाता 2017 बताती हैं. माना जा रहा है कि इस तरह का वीडियो बनाकर युवती फिल्माकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.

फिलहाल सन्नति के इस वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर एक और यूजर ने लिखा…आज पता लगा कि गोरे हम से आजाद हुए थे, हम गोरों से नहीं. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…इन जैसे लोगों को जेल में डालना चाहिए, माहौल खराब किया हुआ है. एक यूजर ने लिखा…वाह दीदी, आजादी का पूरा फायदा आप ही उठा रही हो. तो वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद सन्नति ने भी पोस्ट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sannati Mitra🕊️ (@sannati__)

ये भी पढ़ें-शर्मनाक; रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर ने पहने भद्दे कपड़े… शर्म से झुकीं नजरें-Video वायरल