Sanatan Dharm: सुंदर और सुशील पत्नी पाने के लिए लगाएं ये पौधा… जाने घर में कौन सा वृक्ष लगाने से क्या मिलता है लाभ

October 13, 2023 by No Comments

Share News

Sanatan Dharm: वैसे तो वृक्ष लगाना प्रकृति के लिए सबसे ज्यादा लाभदायी यही है कि हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जिससे मानव जीवन चलता है. इसी के साथ पेड़ों से प्रकृति का संतुलन बना रहता है. बारिश से लेकर छांव तक वृक्ष हमें देते हैं और मानव जीवन को हर तरह का लाभ प्राप्त होता है, लेकिन भविष्यपुराण में वृक्ष लगाने के और भी फायदे बताए गए हैं(Benefits of Planting Trees). इ़स सम्बंध में आचार्य विनोद कुमार मिश्र कहते हैं कि, भविष्यपुराण (Bhavishyapurana) में दिया गया है कि-

अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता.
प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष लगाने से सुंदर-सुशील व उत्तम स्त्री (पत्नी) मिलती है और यह ज्ञानरुपी फल भी देता हैं।
बिल्ववृक्ष दीर्घ आयु प्रदान करता है।
जामुन का वृक्ष लगाने से धन की प्राप्ति होती है.
तेंदू का वृक्ष कुलवृद्धि कराता है।
दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है।
बकुल पाप-नाशक, यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद वृक्ष है।
धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता हैं।
वटवृक्ष से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद वृक्ष है.
गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद पेड़ है.
वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है।
कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है।
(तिन्तिडी ) इमली का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है।
शमी-वृक्ष रोग-नाशक है। इसे घर में लगाने से रोग का नाश होता है.
केशर से शत्रुओं का विनाश होता है।
श्वेत वट धनप्रदाता है.
पनस (कटहल) वृक्ष मंद बुद्धिकारक है।
मर्कटी (केंवाच) एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है।
शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों को लगाने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है।
विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

https://khabarsting.com/pitru-paksha-2023-sarvapitri-amavasya-is-on-14th-october-do-these-easy-measures-to-reduce-pitra-dosh/