प्राथमिकता से कराएं सैम बच्चों का चिन्हांकन…मंडलायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए निर्देश

February 19, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: योगी सरकार की मंशानुरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम, सयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने विभागीय अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों में अपनी-अपनी विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर एवं बिना शिथिलता के सुनिश्चित करें, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके।

समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने आर एस विभाग द्वारा सड़क व भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कायाकल्प योजना , मध्यान भोजन , कन्या विवाह योजना, स्वरोजगार योजना ,कृषक दुर्घटना,किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, ऊर्जा, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों की ग्रेडिंग खराब है वो जनपद अपनी ग्रेडिंग में सुधार लाये। शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं में विशेष ध्यान दिया जाये। सड़को के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। निर्माणधींन समस्त कार्य निर्धारित समयावधि पूर्ण करा लिया जाये।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश से लाभार्थियों को इस योजना के तहत अधिकतम ऋण स्वीकृत करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समयावधि के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मंडल के समस्त संबंधित अधिकारी अपने-अपने जनपदों से संबंधित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष ऋण स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर करते रहें। सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओ में बैंक शाखोंओ द्वारा आ रही कठिनाइयों को संबंधित बैंको द्वारा केम्प लगाकर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशालो की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही नियमित रूप से संबंधित अधिकारी निरीक्षण भी करते रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सैम बच्चों का चिन्हाकन प्राथमिकता पर कराते रहे, सैम बच्चों के अभिभावकों को डाइट चार्ट के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान के अंतर्गत आवेदन हेतु लाभार्थी एवं संस्थाये लाभार्थी के आवेदन जिला उद्योग कार्यालय में पूर्ण करवा रही है। इस योजना का लक्ष्य लखनऊ में 3500 है। मंडलायुक्त ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने राजस्व वसूली के लक्ष्य की कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि वे अपने विभाग की रैंकिंग निर्धारण की स्थिति को अवश्य देखे तथा विभाग को रैंकिंग की अगली श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें।

कुछ विभाग की योजनाओं में खराब प्रगति होने पर उन्होने कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये जमीनी स्तर पर योजनाओं को क्रियान्वित करें। बैठक में मंडलायुक्त ने आवास विभाग, मुख्यमंत्री कृषक योजना, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अधिकारी लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के 85 विकास कार्यक्रमों में माह जनवरी 2025 में राज्य स्तर पर विकास कार्यक्रमों की जनपद सीतापुर की 59वी रैंक, लखनऊ की 55वी रैंक होने पर रैंकिंग सुधार करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-अरे मर गई रे…किसान के खेत में बेहोश होने पर चीखती रही पत्नी लेकिन नहीं पसीजा प्रशासन, खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टर-Video