Lucknow: 11 से 13 नवम्बर को DIOS कार्यालय में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर अब संगठन ने लिया ये निर्णय
Lucknow: जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के दिनांक 11, 12 एवं 13 नवम्बर, 2024 को धरना स्थगित किए जाने के लिखित अनुरोध तथा जिला संगठन द्वारा दिनांक 28.10.2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित ज्ञापन की मागों पर सकारात्मक तथा प्रभावी कार्यवाही किए जाने पर जिला संगठन के पदाधिकारियों की जिला संगठन कार्यालय उदयाचल में आहूत आपात बैठक में विचार विमर्श के पश्चात जिला संगठन द्वारा दिनांक 11, 12 एवं 13 नवम्बर, 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला संगठन की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने पत्र दिनांक 04.11.2024 द्वारा दिनांक 06 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक तिथिवार एवं विद्यालयवार विशेष कैम्प लगाकर अवशेष बिलों का परीक्षण किए जाने के आदेश जारी किए गए है। इसी के साथ एन0पी0एस0 शिक्षकों के एन0एस0डी0एल खातों को एक माह के अन्दर अपडेट कराए जाने, वित्त नियंत्रक से प्राप्त 53 शिक्षकों एवं कर्मचारियों का धनावंटन तैयार कर बिल भुगतान हेतु ट्रेजरी में भेजे जाने है तथा अन्य मांगों पर भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
जिला संगठन के पदाधिकरियों द्वारा व्यापक विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि दिनांक 11, 12 एवं 13 नवम्बर, 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 03 से 05 बजे तक प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया जाय। आज की बैठक को प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलामंत्री महेश चन्द्र, संयोजक संघर्ष समिति इनायुतल्लाह खां, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, उपाध्यक्ष एस0के0 सिंह, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री सुमित अजॉय दास, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया।
ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय फेमस शिक्षक को आया हार्ट अटैक… मौत-Video