Lucknow University: प्रो. एस.एन. पांडे को मिला राष्ट्रीय ग्रीन साइंटिस्ट अवॉर्ड 2024

December 29, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow University: प्रो. एस.एन. पांडे, बॉटनी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, को प्रतिष्ठित एसकेएसएस राष्ट्रीय ग्रीन साइंटिस्ट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रो. पांडे के शोध और विकास के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार 28-29 दिसंबर, 2024 को लखनऊ के श्री पूरन सिंह मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित “प्रकृति, विज्ञान और आधुनिक जीवनशैली: मुद्दे और परिप्रेक्ष्य (IICNSMLIP-2024)” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। इस आयोजन का आयोजन सर्वहित कल्याण सेवा समिति (एसकेएसएस) द्वारा “लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (LiFE)” और “नमामि गंगे” जैसे पहलों के सहयोग से किया गया, जिसमें स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया।

पुरस्कार समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें श्री राजीव कुमार (IFS सेवानिवृत्त), ईएसी इंडस्ट्री-1, पर्यावरण मंत्रालय के अध्यक्ष; डॉ. अफरोज अहमद, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के सदस्य; और प्रो. ए.के. पांडे, आईसीएआर के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक शामिल थे। प्रो. पांडे का कार्य स्थिरता को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने वाले प्रभावशाली शोध शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-Manmohan Singh: आर्थिक सलाहकार से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक…जानें कैसा रहा मनमोहन सिंह का सफर; जीवन में 26 का रहा अजब संयोग