रग्बी मेंस ऑल इंडिया चैम्पियनशिप में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने रचा इतिहास…
Lucknow University: लखनऊ विश्विद्यालय के क्रीड़ा परिषद् के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन आल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी गेम्स (AIU) द्वारा देश के विभिन्न भागों किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें अपने-अपने जोन के अनुसार नॉर्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन के अनुसार अपने-अपने खिलाड़ियों को प्रतिभा करने के लिए भेजती हैं तथा इन्हीं में से ऑल इंडिया स्तर पर भी खिलाड़ी खेलने के लिए भेजे जाते हैं.
इस वर्ष भी लखनऊ विश्वविद्यालय के कीड़ा परिषद में ट्रायल के माध्यम से विभिन्न खेलों में टीमों का चयन किया गया है और यह सभी टीमें अपने-अपने खेल के शेड्यूल के अनुसार खेलने के लिए रवाना हो चुकी है या आगामी कुछ दिनों में में रवाना होगी, हाल में ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया रग्बी मेन्स चैंपियनशिप में इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय की रग्बी मेन्स टीम ने ऑल इंडिया स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने रग्बी के दोनो फॉर्मेट 7 एस साइड और 15 एस साइड में प्रतिभाग किया , लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपना पहला मैच राज ऋषि भर्तिहरि विश्वविद्यालय अलवर के साथ खेला जिसने लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47-0 से विजय प्राप्त की और दूसरा मैच डॉ बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय मराठवाड़ा से खेला जिसने 20-0 से विजय प्राप्त किया और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी से खेला जिसमें बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी को पराजित करते हुए इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुची, जहाँ लखनऊ विश्वविद्यालय टीम का मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली से हुआ जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने विजय प्राप्त की. इस चैम्पियनशिप में पूरे देश की 56 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया.
इस चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ विश्विद्यालय की रग्बी मेंस टीम 7 एस साइड टीम इतिहास में पहली बार प्रतिष्ठित टूर्नामेंट “खेलो इंडिया” के लिए क्वालीफाई हुई जिनमे खिलाड़ियों के नाम क्रमशः अमित कुमार (कप्तान) होशियार सिंह, बबलेश कुमार, संजय नायक, रमेश कुमार, लोकेश कुमार मीणा, विनोद खरबास, विनोद कुमार, ऋषि कुमार, नैमिष, एनोस लुकास, ऋषभ मिश्रा है.
लखनऊ विश्विद्यालय क्रीड़ा परिषद ने एक महीने से अधिक समय तक डॉ पुनीत मिश्रा प्रेसिडेंट रग्बी क्लब एवं कोच अमित कुमार डे के मार्गदर्शन में कैंप में अभ्यास किया, जिसके परिणाम स्वरूप ही इस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। रग्बी मेंस टीम के साथ गए कोच अमित कुमार डे ने खिलाड़ियों का खूब हौशला बढ़ाया, लखनऊ विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने रग्बी मेंस ऑल इंडिया चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई और खेलो इंडिया टूनामेंट के लिए शुभकामनाये दी.
ये भी पढ़ें-Viral Video: कॉलेज कैंपस बना अखाड़ा…छात्राओं के बीच जमकर हुई मारपीट