Maharashtra: चुनाव से एक दिन पहले BJP मुसीबत में, दिग्गज नेता पर लगा कैश बांटने का आरोप… FIR दर्ज; 9 लाख जब्त-Video
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में कल यानी 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले ऐसा कारनामा सामने आ गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा बुरी तरह से फंस चुकी है. चुनाव से पहले ही बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप लगा है तो वहीं इस आरोप के बाद चुनाव आयोग की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पैसा फ़ेक, इलेक्शन कमीशन तमाशा देख, जनता अब देगी तमाचा एक! pic.twitter.com/T9YUIBSDsa
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 19, 2024
तो वहीं चुनाव आयोग ने 9 लाख रुपये नकद बरामद भी कर लिए हैं. मामला विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इसी के साथ ही भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक पर भी मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Workers of Bahujan Vikas Aghadi created a ruckus outside a hotel in Nalasopara Assembly constituency of Palghar today while a meeting of BJP National General Secretary Vinod Tawde was underway inside. Bahujan Vikas Aghadi MLA Kshitij Thakur and… pic.twitter.com/ZoH5bnYloE
— ANI (@ANI) November 19, 2024
तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी करते हुए विनोद तावड़े पर जमकर निशाना साधा है.
Uddhavji’s bag was checked multiple times but the ones truly carrying the cash bags went unchecked. Today a lot of people stand exposed. Waiting to see what action will be taken on BJP and its General Secretary Vinod Tawde ji. pic.twitter.com/345cS0OmPG
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 19, 2024
विनोद तावड़े ने कही ये बात
तो दूसरी ओर वहीं इस आरोप पर विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में बैठक चल रही थी. उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं. पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पंहुचा था. विपक्ष को लगा की मैं पैसे बांट रहा हूं, जिस से जांच करवाना है करवा लो.” इसी के साथ ही विनोद तावड़े ने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
कल सभी सीटों पर है मतदान
मालूम हो कि महाराष्ट्र में 20 नवम्बर यानी कल राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा. तो वहीं मतगणना 23 नवम्बर को होगी और यहां किसकी सरकार बन रही है, इसको लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. तो वहीं मतगणना से पहले ही एग्जिट पोल जारी हो जाएंगे. मालूम हो कि महाराष्ट्र में महायुति यानी एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी) का MVA (उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस पार्टी) के साथ आमने-सामने का मुकाबला है. जहां एक ओर महायुति गठबंधन सत्ता में अपनी स्थिति को बनाए रखने के लिए संघर्षरत है तो वहीं महा विकास अघाड़ी यानी MVA गठबंधन सत्तारूढ़ सरकार को हटाने के लिए पूरी जुगत भिड़ा रहा है. फिलहाल 20 नवम्बर यानी कल उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक; महिला रिपोर्टर ने इन गंदे कपड़ों में की रिपोर्टिंग… शर्म से लोगों की झुक गईं नजरें-Video वायरल