Maharashtra: चुनाव से एक दिन पहले BJP मुसीबत में, दिग्गज नेता पर लगा कैश बांटने का आरोप… FIR दर्ज; 9 लाख जब्त-Video

November 19, 2024 by No Comments

Share News

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में कल यानी 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले ऐसा कारनामा सामने आ गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा बुरी तरह से फंस चुकी है. चुनाव से पहले ही बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप लगा है तो वहीं इस आरोप के बाद चुनाव आयोग की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

तो वहीं चुनाव आयोग ने 9 लाख रुपये नकद बरामद भी कर लिए हैं. मामला विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इसी के साथ ही भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक पर भी मामला दर्ज किया गया है.

तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वीडियो जारी करते हुए विनोद तावड़े पर जमकर निशाना साधा है.

विनोद तावड़े ने कही ये बात

तो दूसरी ओर वहीं इस आरोप पर विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में बैठक चल रही थी. उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं. पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पंहुचा था. विपक्ष को लगा की मैं पैसे बांट रहा हूं, जिस से जांच करवाना है करवा लो.” इसी के साथ ही विनोद तावड़े ने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

कल सभी सीटों पर है मतदान

मालूम हो कि महाराष्ट्र में 20 नवम्बर यानी कल राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा. तो वहीं मतगणना 23 नवम्बर को होगी और यहां किसकी सरकार बन रही है, इसको लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. तो वहीं मतगणना से पहले ही एग्जिट पोल जारी हो जाएंगे. मालूम हो कि महाराष्ट्र में महायुति यानी एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी) का MVA (उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस पार्टी) के साथ आमने-सामने का मुकाबला है. जहां एक ओर महायुति गठबंधन सत्ता में अपनी स्थिति को बनाए रखने के लिए संघर्षरत है तो वहीं महा विकास अघाड़ी यानी MVA गठबंधन सत्तारूढ़ सरकार को हटाने के लिए पूरी जुगत भिड़ा रहा है. फिलहाल 20 नवम्बर यानी कल उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक; महिला रिपोर्टर ने इन गंदे कपड़ों में की रिपोर्टिंग… शर्म से लोगों की झुक गईं नजरें-Video वायरल