“आतंकियों से डेढ़ घंटे हुई मुठभेड़…” मुम्बई आतंकी हमले की कमांडो ने ताजा की यादें…आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत लाने पर की ये मांग-Video
Tahawwur Hussain Rana: आज भी 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले की याद आती है तो ह्रदय कांप उठता है. इस आतंकवादी हमले में हमारे जवानों ने शहीद होकर देश और लोगों की रक्षा की थी. फिलहाल भारत में आज उत्सव का दिन है क्योंकि इस आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। तो इस मौके पर आतंकी हमले की यादें ताजा हो उठी हैं. एक कमांडो जो हमले के दौरान आतंकियों से मोर्चा ले रहे थे ने हमले के बारे में तमाम जानकारियों दी हैं.
बता दें कि तहव्वुर हुसैन राणा को NIA की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची. उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 64 साल के राणा को जेल में रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे।
मुम्बई आतंकी हमले में मारे गए थे 164 लोग
मालूम हो कि राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी है। बता दें कि इस हमले में विदेशी नागरिकों सहित 164 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए। मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे।
26 नवम्बर को एक साथ 10 स्थानों पर आतंकियों ने किया था हमला
बता दें कि 2008 में 26 नवंबर की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमला कर पूरे भारत को हिला दिया था. इस आतंकवादी हमले में आठ हमले ओबेरॉय ट्राइडेंट, दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लियोपोल्ड कैफे, ताज महल पैलेस और टॉवर होटल, नरीमन हाउस (यहूदी केंद्र), कामा अस्पताल, टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग, मेट्रो सिनेमा और सेंट जेवियर्स कॉलेज के पीछे वाली गली में हुए थे. इसी के साथ ही मुंबई के बंदरगाह क्षेत्र मझगांव में और विले पार्ले में एक टैक्सी में विस्फोट हुआ था।
तो वहीं इस हमले में सुरक्षाबलों ने नौ आतंकवादियों को ढेर कर दिया था और एक आतंकवादी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया. उसे बाद में फांसी की सजा दी गई थी।
कमांडो ने की फांसी की मांग
बता दें कि 2008 में 26/11 मुंबई हमले के दौरान आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में कमांडो सुरेंद्र सिंह भी शामिल थे. उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर खुशी जाहिर की है और मांग की है कि उसे फांसी दी जाए. इसी के साथ ही उन्होंने हमले के दिन की याद को ताजा करते हुए बताया कि “आज भी उस हमले को याद करके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं भी आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में शामिल था और ताज होटल के अंदर आतंकियों से मोर्चा ले रहा था। आतंकवादियों से लड़ाई के दौरान हमारा एक जवान शहीद हो गया था, जबकि कई साथी भी घायल हुए थे। मैं भी घायल हुआ था लेकिन होटल के अंदर मौजूद कई आतंकवादियों को मार गिराया था।” इसी के साथ ही कमांडो सुरेंद्र सिंह ने हमले के मास्टरमाइंड को अमेरिका से भारत लाने पर खुशी जताई और कहा कि मुझे उम्मीद है कि तहव्वुर राणा को फांसी दी जाएगी।
मैंने करीब डेढ़ घंटे तक आतंकियों से की मुठभेड़
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में आगे बताया है कि “2008 में 26 नवंबर की रात में हमारे जवानों ने आतंकियों से बराबर मोर्चा लिया था. एक आतंकी को सीढ़ियों पर ही मार दिया गया था तो वहीं खुद को बचाने के लिए बाकी दो आतंकी बाहर की तरफ कूद गए और फिर सीढ़ियों के पास उन्होंने पोजिशन ली थी और मैं वहीं पर मौजूद था. इस दौरान आतंकियों के साथ मेरी करीब डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ हुई। जब मेरी गोलियां खत्म होने वाली थी तभी मेरे साथियों ने दीवार तोड़कर मुझे वहां से बाहर निकाला। इसके बाद मैंने फिर से आतंकियों से मोर्चा लेते हुए 32 गोलियां आतंकियों के सीने में दाग दी थी। साथ ही आतंकियों पर मैंने चाकू से भी हमला किया था।”
इजरायल के राजदूत ने कही ये बात
तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर मध्यपश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने इसे मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी बताया है. इसको लेकर शोशानी ने भारत सरकार को बधाई दी है और कहा है कि यह निश्चित रूप से मोदी सरकार, भारतीय कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता है. सोशल मीडिया पर वायरल बयान में उन्होंने कहा कि वर्षों की कोशिशों के बाद उसे भारत लाया जा सका है। इस घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बेहतर रिश्ते की भी भूमिका रही है.
मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान
आतंकवादी राणा के भारत लाए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘यह हमारे देश की विजय है। जिसने भारत पर बुरी नजर डाली थी, आज उसका प्रत्यर्पण हुआ है। उसे(तहव्वुर हुसैन राणा) कड़ी सजा होगी।’
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, “… यह हमारे देश की विजय है। जिसने भारत पर बुरी नजर डाली थी, आज उसका प्रत्यर्पण हुआ है… उसे(तहव्वुर हुसैन राणा) कड़ी सजा होगी…” pic.twitter.com/BtR6TJu50t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025