बिना पढ़े बच्चों को पास कराने का टोटका बताने वाले शिव पुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का अपना बेटा कक्षा-8 में फेल हो गया है। इस सम्बंध में मध्य प्रदेश के कई अखबारों में खबर प्रकाशित की गई है तो कई यू-ट्यूब चैनल भी इसे वायरल कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कितनी सच्चाई है, यह कहना मुश्किल है। क्योंकि इस मामले में अभी प्रदीप मिश्रा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे के फेल होने का दावा सीहोर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने किया है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, जो कि बिना पढ़े पास होने का टोटका कथा के दौरान लोगों को बताते हैं, लेकिन उनका अपना ही बेटा कक्षा आठ में फेल हो गया है। इसी के साथ कांग्रेस नेता ने विरोध करते हुए कहा कि इस तरह तो पंडित प्रदीप मिश्रा टोटका बता कर बच्चों को गुमराह कर रहे हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रदीप मिश्रा सच बोल रहे हैं, तो सारे स्कूल और अस्पताल को बंद कर देना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुनने में आ रहा है कि उनका खुद का बेटा भी फेल हो गया है तो क्या उसने आधा अनुष्ठान किया था। क्या बेलपत्री पर शहद अच्छे से नहीं लगाया था।
जानें क्या कहा था प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे थे कि अगर आपका बच्चा कुछ नहीं पढ़ पाया है या फिर बच्चे ने पढ़ाई नहीं की है तो परीक्षा में जाने से पहले बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा कर, इसी पत्ती को बच्चे के हाथ से शिवलिंग पर चिपकवा दीजिए। अगर बच्चे ने साल भर भी पढ़ाई नहीं की है तो भी वह जिस विषय के दिन यह प्रक्रिया करेगा, वह उस विषय में उस दिन पास हो जाएगा। इसी के साथ वह इस वीडियो में माताओं को अपने बच्चे को सद्कर्म पर चलाने के लिए भी उपाय बता रहे हैं। उसे कोई फेल नहीं कर सकता। फिलहाल अब उनके बेटे के फेल होने की खबर जमकर वायरल हो रही है।